script

चेतेश्वर पुजारा ने की गावस्कर, द्रविड़ और सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी

Published: Aug 30, 2015 04:33:00 pm

पुजारा ने टेस्ट इतिहास में भारत की ओर पारी की शुरूआत कर नाबाद लौटने वाले तीन
बल्लेबाजों के रिकार्ड की बराबरी की

Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara

नई दिल्ली। करीब 10 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे चेतेश्वर पुजारा ने पहली पारी में शानदार 145 रनों की नाबाद पारी खेलकर टेस्ट में 7वां शतक बनाया। कोलंबो में श्रीलंका और भारत के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 312 रनों पर समाप्त हुई। इस पारी की खास बात रही कि पुजारा ने भारत की ओर से पारी की शुरूआत की और नाबाद लौटे।

टेस्ट इतिहास में भारत की ओर से पहले यह कारनामा केवल सुनील गावस्कर, वीरेन्द्र सहवाग, द्रविड़ के नाम था। तीन बल्लेबाजों ने किया था। वहीं वैश्विक स्तर पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 2000 से अधिक मैचों में ऎसा 49वीं बार हुआ है, जब कोई बल्लेबाज ओपनिंग करके नाबाद लौटा हो।
Cheteshwar-Pujara-55b897614b598_l.jpg”>
यह कारनामा भारत की ओर से सबसे पहले जनवरी 1983 में सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद टेस्ट में यह उपलब्घि हासिल की थी। फैसलाबाद टेस्ट की दूसरी पारी में गावस्कर ने पारी की शुरूआत की और 127 रन पर नाबाद रहे। भारत ने इस पारी में 286 रन बनाए थे।

इसके बाद अगस्त 2008 में वीरेन्द्र सहवाग ने इस मुकाम को हासिल किया। श्रीलंका के खिलाफ गॉल स्टेडियम में सहवाग ने पारी की शुरूआत करते हुए नाबाद 201 रन बनाए। भारत ने इस पारी में 329 रन बनाए थे।

तीसरी बार यह कारनामा अगस्त 2011 में किंग्सटन ओवल में राहुल द्रविड़ ने किया था। उन्होंने भारत की पहली पारी में ओपनिंग करते हुए नाबाद 146 रन बनाए थे। द्रविड़ ने टीम के लिए 300 रन में 146 रनों का योगदान दिया था।

ट्रेंडिंग वीडियो