script

पंकज आए और जीत गया राजस्थान, हरियाणा को हराया

Published: Nov 27, 2015 08:03:00 am

राजस्थान की सत्र में जहां यह पहली जीत है,  दोनों ही टीम नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।

Pankaj Singh

Pankaj Singh

जयपुर। तेज गेंदबाज पंकज सिंह की वापसी के बाद राजस्थान को रणजी ट्रॉफी 2015-16 सत्र में आखिरकार पहली जीत नसीब हुई। कप्तान पंकज (85 पर 5) के एक और शानदार प्रदर्शन के बाद पुनीत यादव (नाबाद 107) व मनेन्दर सिंह (नाबाद 41) की बेहतरीन पारियों से राजस्थान ने लाहली में खेले गए ग्रुप-ए मुकाबले में मेजबान हरियाणा को 9 विकेट से हरा दिया। 

हरियाणा ने अपनी दूसरी पारी में 324 रन बना राजस्थान के सामने जीत के लिए 158 रन का साधारण लक्ष्य रखा था। जवाब में राजस्थान ने एक विकेट पर 161 रन बना जीत हासिल कर ली। पुनीत व मनेन्दर ने दूसरे विकेट के लिए 159 रन की मैच विजयी साझेदारी निभाई। राजस्थान की सत्र में जहां यह पहली जीत है, दोनों ही टीम नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।

पंकज के 350 विकेट पूरे
पंकज के बगैर पिछले 6 मैचों में विफल रही टीम राजस्थान उनकी वापसी के बाद अलग ही रंग में नजर आई। पंकज ने हरियाणा के खिलाफ इस मैच में कुल नौ विकेट झटके। उन्होंने इसके साथ ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने विकेटों की संख्या 354 पहुंचा दी है। उन्होंने 23वीं बार एक पारी में पांच विकेट झटके।

ट्रेंडिंग वीडियो