scriptरणजी में मुंबई का शानदार प्रदर्शन, 154 पर पंजाब ऑल आउट | Ranji Trophy 2015: Mumbai bowl out Punjab for 154 | Patrika News
Uncategorized

रणजी में मुंबई का शानदार प्रदर्शन, 154 पर पंजाब ऑल आउट

बल्लेबाज नहीं दिखा सके कोई खास खेल, बॉलरों के दम पर मुंबई ने फहराया जीत का परचम

Oct 09, 2015 / 12:54 pm

पुनीत पाराशर

Ranji match

Ranji match

मुंबई। मुंबई ने रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब को पहली पारी में सिर्फ 154 रन पर समेट दिया। हालांकि टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह सिर्फ 13 रन ही बना सके लेकिन शरदुल ठाकुर और बलविंदर सिंह संधू के चार-चार विकेटों की मदद से टीम को काफी मदद मिली। मुंबई के कप्तान आदित्य तारे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का का फैसला किया जो कि पूरी तरह सही साबित हुआ। इसके अलावा रही बची कसर टीम के गेंदबाजों ने पूरी कर दी। गेंदबाजों ने पंजाब के बल्लेबाजों को बड़ी साझेदारी करने का कोई मौका नहीं दिया। पहले मैच में जीतकर बोनस अंक समेत सात अंक लेने वाली पंजाब की टीम 57 ओवर में 154 रन पर आउट हो गई। शरदुल ने 14 ओवर में 47 और संधू ने 16 ओवर में 31 रन देकर चार-चार विकेट लिये।
 
पंजाब की ओर से सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा ने सर्वाधिक 34 रन बनाये जबकि कप्तान युवराज सिंह 13 रन बनाकर चलते बने। गीतांश खेड़ा ने 32 रन बनाये जबकि निचले क्रम के चार बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना सके। मुंबई ने जवाब में दो विकेट पर 103 रन बना लिये थे। श्रेयस अय्यर 61 और सूर्यकुमार यादव 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. अय्यर ने अपनी आक्रामक पारी में सिर्फ 43 गेंदों का सामना करके 10 चौके और एक छक्का जड़ा।

Home / Uncategorized / रणजी में मुंबई का शानदार प्रदर्शन, 154 पर पंजाब ऑल आउट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो