scriptआरसीबी ने वॉटसन पर खेला बड़ा दांव, 9.5 करोड़ में खरीदा | Royal Challengers Bangalore bid for Shane Watson, purchase in Rs 9.5 crore | Patrika News

आरसीबी ने वॉटसन पर खेला बड़ा दांव, 9.5 करोड़ में खरीदा

Published: Feb 06, 2016 10:45:00 am

2012 के IPL स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने RR और CSK को दो साल के लिए निलंबित कर दिया था

Shane Watson

Shane Watson

बेंगलूरु। आईपीएल के आठ सीजन तक राजस्थान रॉयल्स से खेलने वाले और आईपीएल – 8 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहे शेन वॉटसन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने आईपीएल 9 के लिए शनिवार को हुई नीलामी में 9.5 करोड़ रुपए में खरीदा। वर्ष 2012 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में 14 जुलाई 2015 को सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स को दो साल के लिए निलंबित कर दिया था।

इस निलंबन के बाद आईपीएल 9 के लिए दो नई टीमें राइजिंग पुणे सुपरजाएंट््स और गुजरात लॉयन्स को इस लीग में शामिल किया गया है। इन दोनों ही टीमों ने पांच-पांच खिलाडिय़ों को रिटेन किया है, जबकि राजस्थान रॉयल्य और चेन्नई सुपर किंग्स के बाकी खिलाडिय़ों को नीलामी का सामना करना पड़ा।

शेन वॉटसन प्रोफाइल


बेस प्राइस – 2 करोड़ रुपए
इतने में बिके – 9.5 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु
मैच – 168
रन – 4493
बेस्ट – 4/15
विकेट – 133
पिछले सीजन की टीम – राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे
पिछली नीलामी – पिछले सीजन में रिटेन किए गए थे
आईपीएल 8 परफॉर्मेंस – 10 मैच में 347 रन बनाए और 6 विकेट लिए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो