script

सचिन ने आज ही के दिन बनाया था 100 वां अंतरराष्ट्रीय शतक

Published: Mar 16, 2016 06:13:00 pm

सचिन ने 16 मार्च 2012 को एशिया कप के एक मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी।

sachin tendulkar

sachin tendulkar

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा बुलंदियां हासिल करने वाले भारतीय क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक को विश्व कीर्तिमान दर्ज है। यह एक ऐसा कीर्तिमान है जिसे तोडऩा दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत मुश्किल है।

आपको बता दे सचिन यह विश्व कीर्तिमान आज के दिन यानि 16 मार्च को हासिल किया था। सचिन ने 16 मार्च 2012 को एशिया कप के एक मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी।

इस मैच में मास्टर ब्लास्टर ने 147 गेंदों में 12 चौंकों और 1 छक्के की मदद से 114 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा विराट कोहली और सुरेश रैना ने अर्धशतक लगाए थे लेकिन इन सबके बावजूद भारत यह मैच हार गया था। बांग्लादेश ने इस मैच में भारत को 5 विकेट से पटखनी दी थी।

ट्रेंडिंग वीडियो