scriptजन्मदिन: भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के बारे में कुछ खास बातें  | Sachin Tendulkar Happy Birthday | Patrika News

जन्मदिन: भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के बारे में कुछ खास बातें 

Published: Apr 24, 2015 09:55:00 am

भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होने वाले वह सर्वप्रथम खिलाड़ी और सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं।

Sachin Tendulkar Birthday

Sachin Tendulkar Birthday

जयपुर। देश के महान क्रिकेटर सचिन रमेश तेंदुलकर का जन्म आज के ही दिन 24 अप्रैल 1973 को हुआ था। सचिन क्रिकेट के इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होने वाले वह सर्वप्रथम खिलाड़ी और सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं। राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित एकमात्र क्रिकेट खिलाड़ी हैं। सन 2008 में वे पद्म विभूषण से भी पुरस्कृत किए जा चुके है।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन यूं तो क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन इन दिनों उन्हें आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस टीम के मैंटर के रूप में नेट पर खिलाडियों को गाइड करते अक्सर देखा जा सकता है। सचिन के नाम अनगिनत क्रिकेट रिकॉर्ड्स हैं, लेकिन उनके जन्म दिन पर पढिए कुछ ऎसे रिकॉर्ड्स के बारे में जिनके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते।

1. पहली और अंतिम टेस्ट फिफ्टी के बीच सबसे ज्यादा समय

सचिन तेंदुलकर ने पहली टेस्ट फिफ्टी 24 नवंबर 1989 को पाकि स्तान के खिलाफ 59 रन की पारी खेल लगाई थी और अंतिम टेस्ट फिफ्टी 15 नवंबर 2013 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ 74 रन की पारी से लगाई थी। इन दोनों अर्घशतकों के बीच 23 साल 356 दिन यानी कि कुल 8757 दिनों का अंतर है और यह अपने आप में सबसे ल ंबे टेस्ट करियर का रिकॉर्ड है। सर जैक हॉब्स 22 साल 161 दिनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

2. अंतिम वनडे और टेस्ट में बनाया 50 से ज्यादा का स्कोर

सचिन ने अपनी अंतिम वनडे पारी वर्ष 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 52 रन बनाए थे और वर्ष 2013 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ करियर के अंतिम टेस्ट में 74 रन बनाए थे। सचिन ऎसा करने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले न्यूजीलैंड के मैथ्यू बेल ने अंतिम वनडे इनिंग्स में 66 और अंतिम टेस्ट इनिंग्स में 69 रन बनाए थे।

3. टेस्ट इनिंग्स की पहली दो गेंदों पर छक्के

सचिन ने नाथन लियॉन की पहली दो गेंदों को स्टेडियम के पार पहुंचाया था। एसा उन्होंने फरवरी 2013 में चेन्नई टेस्ट में अपनी पारी की पहली दो गेंदों पर किया था। एसा करने वाले सचिन दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले वेस्ट इंडीज के फॉफी विलियम्स ने जनवरी 1948 में इंग्लैंड के गेंदबाज जिम लेकर की पहली दो गेंदों पर छ क्के और अगली दो गेंदों पर चौके लगाए थे।

4. छक्का लगाकर सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा बार छक्के के साथ टेस्ट शतक पूरा करने का रिकॉर्ड भी सचिन के ही नाम है। सचिन ने छह बार छक्का लगाकर टेस्ट शतक पूरा किया है। यही नहीं सचिन की अंतिम यानी कि 51वां टेस्ट अर्घशतक भी जनवरी 2011 में केपटाउन में मॉर्ने मॉर्केल की गेंद पर छक्के के साथ ही पूरा हुआ था।

5. वनडे कप्तानी के डेब्यू पर ही शतक

सचिन ने 28 अगस्त 1990 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे कप्तानी के डेब्यू मैच में ही 110 रन की पारी खेली थी। वनडे कप्तानी के डेब्यू पर शतक जमाने वाले सचिन अभी तक अकेले भारतीय क्रिके टर हैं।

6. सबसे ज्याद लगातार वनडे और इंटरनेशनल मैच

सचिन के नाम सबसे ज्यादा लगातार वनडे और इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड है। सचिन ने 25 अप्रेल 1990 से 24 अप्रेल 1998 तक लगातार 185 वनडे और 239 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

7. ऑस्टे्रलिया में टेस्ट शतक जमाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

सचिन ने जनवरी 1992 में सिडनी में महज 18 साल 256 दिन की उम्र में 148 रन की पारी खेल यह कीर्तिमान रचा था। वे ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर टेस्ट शतक जमाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने।

8. सबसे ज्यादा क्रिकेटर्स के खिलाफ बल्लेबाजी

सचिन ने वर्ष 1989 से 2013 के बीच अपने क्रिकेट करियर में 989 क्रिकेटर्स के खिलाफ खेला है। इनमें 141 टीम-मेट्स और 848 विपक्षी खिलाड़ी हैं। उनके बाद सनत जयसूर्या ने 923 और महेला जयवर्द्धने ने 919 खिलाडियों के खिलाफ खेला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो