script

साईराज बहुतुले बने पश्चिम बंगाल के कोच

Published: Aug 04, 2015 12:34:00 pm

बंगाल टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रणदेव बोस सहायक कोच के तौर पर बहुतुले का साथ देंगे

sairaj bahutule

sairaj bahutule

कोलकाता। पूर्व भारतीय लेग स्पिनर साईराज बहुतुले को बंगाल टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है। वे अगले दो साल तक इस पद रहेंगे। बहुतुले ने बताया कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने उनसे इस टीम के साथ काम करने के लिये बात की थी। बंगाल टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रणदेव बोस सहायक कोच के तौर पर बहुतुले का साथ देंगे।

उन्होंने कहाकि रणजी टीम को कोचिंग देना एक चुनौती भरा काम है और और इसीलिए मैंने टीम का कोच बनने का फैसला किया। अपने कॅरियर में मुझे कोच बनने की इच्छा थी और मुझे लगता है कि बंगाल एक बेहतरीन टीम है। हाल ही में मुंबई अंडर-23 टीम के साथ काम कर चुके 42 वर्षीय बहुतुले ने बताया कि उन्होंने मुंबई क्रिकेट संघ के साथ किसी तरह का करार नहीं किया है।

बहुतुले भारतीय सीनियर टीम की ओर से दो टेस्ट और आठ एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं। उनके नाम 188 प्रथम श्रेणी मैचों में 630 विकेट दर्ज हैं। साल 2013 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वह विदर्भ टीम के कोच बन गये थे। वह केरल के भी कोच रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो