script

सहवाग ने खेली तूफानी पारी, फिर भी शेन वार्न से हारे सचिन

Published: Nov 08, 2015 08:09:00 am

क्रिकेट ऑल स्टार्स टी20 टूर्नामेंट के पहले मैच में वार्न वॉरियर्स ने सचिन ब्लास्टर्स को 6 विकेट से शिकस्त दे दी

cricket all stars

cricket all stars

न्यूयार्क। क्रिकेट ऑल स्टार्स टी20 टूर्नामेंट के पहले मैच में वार्न वॉरियर्स ने सचिन ब्लास्टर्स को 6 विकेट से शिकस्त दे दी। सचिन तेंदुलकर की टीम के141 रन के लक्ष्य को शेन वार्न की टीम ने रिकी पोटिंग(48*) और कुमार संगकारा(41) की पारियों के बूते 17.2 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले शेन वार्न(20/3) की जबरदस्त गेंदबाजी के चलते ब्लास्टर्स आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी। सचिन की टीम के लिए वीरेन्द्र सहवाग ने सबसे ज्यादा 22 गेंद में 55 रन बनाए।

सहवाग ने 22 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्कों की मदद से 55 रन की पारी खेली। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ पहले विकेट की साझेदारी में 85 रन जोड़े। सचिन 26 रन की पारी खेलने के बाद वार्न का शिकार बने,उन्हें जैक्स कालिस ने लपका। सचिन 27 गेंदों पर दो चौके व एक छक्का उड़ाया। उनके जाने के बाद वॉरियर्स ने शिंकजा कस दिया। कप्तान शेन वार्न ने 20 रन देकर तीन विकेट झटके। एंड्रयू सायमंड्स 15 रन पर तीन सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरियर्स की शुरुआत खराब रही और उसकी सलामी जोड़ी 22 रन पर वापिस लौट गई। इसके बाद पोटिंग और संगकारा ने तीसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़ टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। जोंटी रोड्स ने 14 गेंद में 20 रन ठोक लक्ष्य हासिल करा दिया। उन्होंने सचिन तेंदुलकर की गेंद पर छक्का जड़ 

टीम को विजयी बनाया।

ट्रेंडिंग वीडियो