scriptनंबर वन टीम ने टेके घुटने और टूटा 25 साल पुराना रिकॉर्ड | Spinners bundle out South Africa on 79 | Patrika News
Uncategorized

नंबर वन टीम ने टेके घुटने और टूटा 25 साल पुराना रिकॉर्ड

 अश्विन और जडेजा की स्पिन जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका को नागपुर टेस्ट की पहली पारी में 79 रन पर समेट दिया।

Nov 26, 2015 / 02:49 pm

शक्ति सिंह

r ashwin

r ashwin

नागपुर। रविचन्द्रन अश्विन और रवीन्द्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका को नागपुर टेस्ट की पहली पारी में 79 रन पर समेट दिया। यह दक्षिण अफ्रीका का भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर है, साथ ही यह किसी भी टीम का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर भी है। इससे पहले 1990 में श्रीलंका की टीम 82 रन पर सिमट गई थी।

दूसरे दिन का खेल शुरु हुआ तब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 11 रन था। इसके बाद अश्विन और जडेजा ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 79 रन पर पूरी मेहमान टीम को समेट दिया। इस दौरान एक समय 12 रन पर ही उसके पांच विकेट गिर चुके थे। हाशिम अमला(1), एबी डिविलियर्स(0) और फाफ डु प्लेसी(10) जैसे सितारे भी नागपुर की पिच पर घुटने टेक बैठे।

भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में सातवीं बार किसी टीम को 100 से कम स्कोर पर आउट किया है। इससे पहले के छह मैचों में से उसने पांच मैच जीते हैं। एकमात्र हार उसे 2002 में न्यूजीलैण्ड दौरे पर मिली थी। इस दौरान कीवी टीम को पहली पारी में 94 रन पर समेटने के बावजूद भारत 4 विकेट से मैच हार गया था।

Home / Uncategorized / नंबर वन टीम ने टेके घुटने और टूटा 25 साल पुराना रिकॉर्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो