script

स्मिथ ने फिर किया भारत को बेहाल, बनाया रिकॉर्ड

Published: Mar 26, 2015 12:12:00 pm

स्मिथ को भारतीय गेंदबाजी कितनी पसंद है यह उन्होंने एक बार साबित कर दिया

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल मुकाबले में एक और उपलब्घि अपने नाम कर ली। उन्होंने भारत के खिलाफ 93 गेंद में 105 रन की पारी खेली और आरोन फिंच के साथ मिलकर टीम को डेविड वार्नर के रूप में लगे शुरूआती झटके से उबारा। डेविड वार्नर केवल 12 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर आउट हो गए थे।

वर्ल्ड कप 2015 में स्मिथ की यह लगातार चौथी 50 रन से ज्यादा की पारी थी। स्मिथ ने फिंच के साथ दूसरे विकेट के लिए 182 रन की साझेदारी की जो कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में दूसरी बड़ी साझेदारी है। इस पारी के बूते उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड बून की बराबरी की। बून ने भी वर्ल्ड कप में लगातार चार बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया था। उन्होंने 1987 और 1992 के वर्ल्ड कप में यह कमाल किया था।

भारत के खिलाफ फिर ठोके रन
स्मिथ को भारतीय गेंदबाजी कितनी पसंद है यह उन्होंने एक बार साबित कर दिया। भारत के खिलाफ टेस्ट और त्रिकोणीय श्रंखला में भी उन्होंने जमकर रन बटोरे थे। उन्होंने भारत के खिलाफ पिछली पांच पारियों में 162*, 52*, 133, 28,192, 14, 117, 71, 47 और 105 रन बनाए हैं। 

ट्रेंडिंग वीडियो