scriptपिछले 1 वर्ष में 70 % रक्षा सौदे ‘मेक इन इंडिया’ नीति के तहत: पर्रिकर  | 70% defense deal in the past 1 year has finalised under 'Make in India' programme | Patrika News

पिछले 1 वर्ष में 70 % रक्षा सौदे ‘मेक इन इंडिया’ नीति के तहत: पर्रिकर 

Published: Nov 24, 2015 10:20:00 pm

Submitted by:

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पिछले एक वर्ष में हुए 90 हजार करोड़ रुपए के रक्षा अनुबंधों में से लगभग 70 फीसदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मेक इन इंडिया’ के तहत हैं और भविष्य में सभी रक्षा सौदे इस नीति को ध्यान में रख कर किए जाएंगे।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पिछले एक वर्ष में हुए 90 हजार करोड़ रुपए के रक्षा अनुबंधों में से लगभग 70 फीसदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मेक इन इंडिया’ के तहत हैं और भविष्य में सभी रक्षा सौदे इस नीति को ध्यान में रख कर किए जाएंगे। 


पर्रिकर ने रक्षा पोर्टल ‘भारतशक्ति’ को दिए साक्षात्कार में कहा है कि रक्षा मंत्रालय यह सुनिश्चित करने में लगा है कि तीनों सेनाओं के लिए की जाने वाली खरीद ‘मेक इन इंडिया’ के तहत ही होनी चाहिए। 

 Manohar Parrikar
उन्होंने कहा कि अभी भारत अपनी रक्षा जरूरत का 70 फीसदी आयात के जरिए पूरा करता है लेकिन नई नीति में रक्षा मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि वह आयात पर निर्भरता में हर वर्ष 10 फीसदी की कमी लाएगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशीकरण को लेकर काफी प्रयास किए जा रहे हैं। 
make in india

उन्होंने कहा कि मानसिकता को बदलना आसान नहीं है लेकिन सेनाओं को स्पष्ट संकेत दे दिया गया है कि उन्हें ‘मेक इन इंडिया’ और स्वदेशीकरण को प्राथमिकता देनी होगी और विदेशी स्रोतों पर निर्भरता को कम करना होगा। 
pakistan ko mirchi lagi hai wo bhi andhra ki says

उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी से जुड़े मुद्दे अहम हैं और इन्हें नरजअंदाज नहीं किया जा सकता लेकिन इस निर्भरता में कमी लानी होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो