scriptU-19 WC: फर्नांडो की तूफानी पारी, इंग्लैंड को पस्त कर श्रीलंका सेमीफाइनल में | U-19 World Cup : Sri Lanka win by six wickets to book a place in the semifinal | Patrika News

U-19 WC: फर्नांडो की तूफानी पारी, इंग्लैंड को पस्त कर श्रीलंका सेमीफाइनल में

Published: Feb 07, 2016 03:25:00 pm

ओपनर आविष्का फर्नांडो की 95 रन की तूफानी पारी से श्रीलंका ने रविवार को इंग्लैंंड को 86 गेंद शेष रहते छह विकेट से पस्त कर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया

Sri lanka vs England

Sri lanka vs England

मीरपुर। ओपनर आविष्का फर्नांडो की 95 रन की तूफानी पारी से श्रीलंका ने रविवार को इंग्लैंंड को 86 गेंद शेष रहते छह विकेट से पस्त कर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। श्रीलंका ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 49.2 ओवर में मात्र 184 रन पर निपटा दिया और फिर 35.4 ओवर में चार विकेट पर 186 रन बनाकर एकतरफा जीत अपने नाम कर ली। फर्नांडो ने 96 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 95 रन की मैच विजयी पारी खेली। फर्नांडो ने कवीन भंडारा (22) के साथ पहले विकेट के लिए 76 रन , कामिंडू मेंडिस (10) के साथ दूसरे विकेट के लिए 26 रन और कप्तान चरित असालंका (34) के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी कर श्रीलंका को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। 

17 वर्षीय फर्नांडो मात्र पांच रन से अपने शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना डाला। वह 33 वें ओवर में जब टीम के 171 के स्कोर पर आउट हुए तब श्रीलंका जीत से मात्र 14 रन दूर था। असालंका 57 गेंदों में छह चौकों की मदद से 34 रन बनाकर टीम के 182 के स्कोर पर आउट हुए। श्रीलंका ने 36 वें ओवर में जीत हासिल कर ली। इससे पहले टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड ने खराब शुरुआत करते हुए 47 रन तक अपने तीन विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन कोई भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाया। 

कैलम टेलर ने 57 गेंदो में चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाए। जार्ज बार्लेट ने 58 गेंदों में 25 रन, सैम करेन ने 35 गेंदों में 25 रन, बेन ग्रीन ने 38 गेंदों में 26 रन और कप्तान ब्रैड टेलर ने 25 गेंदों में 22 रन बनाए। ग्रीन ने इंग्लैंड की पारी का एकमात्र छक्का मारा। वानिंदू हसारंगा ने 10 ओवर में 34 रन पर तीन विकेट और असिता फर्नांडो ने छह ओवर में 16 रन पर दो विकेट लिए। आविष्का फर्नांडो को उनकी मैच विजयी पारी के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो