scriptदोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा कप्तान बने विराट | Virat Kohli becomes young captain to hit double century | Patrika News

दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा कप्तान बने विराट

Published: Jul 23, 2016 05:41:00 pm

विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा कप्तान बन गए हैं।

Virat kohli

Virat kohli

एंटीगा। भारतीय टेस्ट कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 200 रन बनाते हुए अपने कॅरियर का पहला दोहरा शतक जड़ा और वह वेस्टइंडीज में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा कप्तान भी बन गए। उन्होंने इसके लिए 283 गेंदों में 24 चौके लगाए। 27 वर्षीय विराट ने डेनिस एटिंकसन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने वर्ष 1955 में 28 साल की उम्र में वेस्टइंडीज में 219 रन बनाए थे।



वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रहे एटिंकसन ने अपने कॅरियर में 22 टेस्ट मैच खेले थे। विराट वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली किसी टीम के तीसरे कप्तान हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज की जमीन पर दोहरा शतक जड़ा है। विराट विदेशी जमीन पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं। इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1990 में ऑकलैंड में 192 रनों की पारी खेली थी। एशिया से बाहर आखिरी बार दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर थे जिन्होंने 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट जॉन्स में 212 रन बनाए थे।



विराट का पिछले पांच टेस्ट शतकों में 152 का औसत रहा है। उन्होंने पिछले पांच टेस्ट शतक 141, 169, 147, 103 और 200 जमाए हैं। विराट का उनके टेस्ट कॅरियर के शुरुआती सात शतकों में सर्वाधिक स्कोर 119 था। विराट ने इससे पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 197 रन बनाए थे जो उनका सर्वाधिक स्कोर था। उन्होंने फिरोजशाह कोटला मैदान पर 2008-09 में पाकिस्तान की सुइ नार्दन गैस पाइपलाइंस टीम के खिलाफ दिल्ली की ओर से खेलते हुए यह स्कोर किया था। टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले उनका सर्वाधिक स्कोर 169 था जो उन्होंने 2014 में मेलबर्न में बनाया था।

ट्रेंडिंग वीडियो