scriptकोहली ने टेस्ट करियर में 4000 रन करने के साथ ही बना डाले ये ‘विराट’ रिकॉर्ड्स | virat kohli completes 4000 runs in test matches | Patrika News

कोहली ने टेस्ट करियर में 4000 रन करने के साथ ही बना डाले ये ‘विराट’ रिकॉर्ड्स

Published: Dec 10, 2016 02:20:00 pm

Submitted by:

राहुल

भारत के टेस्ट कप्तान और रन मशीन विराट कोहली मैच दर मैच नए-नए कीर्तिमान अपने नाम करते जा रहे हैं..

virat kohli completes 4000 runs in test matches

virat kohli completes 4000 runs in test matches

भारत के टेस्ट कप्तान और रन मशीन विराट कोहली मैच दर मैच नए-नए कीर्तिमान अपने नाम करते जा रहे हैं। मुम्बई के वानखेड़े मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट ने दो और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

विराट कोहली ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर एक रन लेकर टेस्ट करियर में अपने 4 हजार रन पूरे किए.विराट के शानदार फॉर्म का अंदाजा हम इस बात से भी लगा सकते हैं कि कोहली ने इस साल दो दोहरे शतक भी लगाए हैं। अगर सिर्फ इस साल की बात करें तो कोहली ने 2016 में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं।

Image result for virat kohli completes 4000 runs in test matches

एक नहीं दो रिकॉर्ड किये अपने नाम-

दरअसल दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज एक नहीं दो मुकाम हासिल कर लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली ने एक साल में हजार रन और टेस्ट करियर में 4 हजार रन पूरे किए।

विराट ने जब 35 रन बनाए तो उन्होंने 2016 में टेस्ट मैचों में एक हजार रन पूरे कर लिए। 11 टेस्ट मैचों में 71.50 के औसत से उन्होंने रन जुटाए हैं। उनसे पहले यह कारनामा राहुल द्रविड ने 2011 में किया था। पिछले 5 साल में कोई भी भारतीय खिलाड़ी एक साल में 1000 टेस्ट रन नहीं बना पाया था। विराट ने इस सूखे को खत्म कर दिया।
Image result for happy birthday virat kohli

41 रन बनाने के साथ ही विराट ने टेस्ट करियर में 4 हजार रन पूरे कर लिए। उन्होंने 52 मैच में 48.78 के औसत से रन बनाए हैं। इसमें 14 अर्धशतक और इतने ही शतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 211 है। विराट ने 89वें इनिंग में यह उपलब्धि हालिस की है। भारत की ओर से विरेंद्र सहवाग ने सबसे तेज 4 हजार रन पूरे किए थे। उन्होंने 79 इनिंग खेलकर 2006 में यह मुकाम पाया था।

अगर बात की जाए सबसे काम पारियों में 4000 रनों का आंकड़ा छूने की तो विराट और सहवाग के अलावा सुनील गावस्कर(81 इनिंग्स), राहुल द्रविड़(84), सचिन तेंदुलकर(86), मो. अज़हरुद्दीन(88) भी ये कीर्तिमान अपने नाम कर चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो