scriptतो क्या इस तरह विराट कोहली सचिन तेंदुलकर को पछाड़ देंगे ? | Virat Kohli may break Sachin Tendulkar's record | Patrika News

तो क्या इस तरह विराट कोहली सचिन तेंदुलकर को पछाड़ देंगे ?

Published: Feb 04, 2016 12:10:00 am

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अगर कोई खिलाड़ी सचिन को टक्कर दे रहा है वो
है विराट कोहली। यह बात हम नहीं बोल रहे बल्कि उनके
बल्लेबाजी के आंकड़े बता रहे है।

Virat Kohli- Sachin Tendulkar

Virat Kohli- Sachin Tendulkar

जयपुर। क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर का नाम बड़ी इज्जत के साथ लिया जाता है। यहां तक की लोग सचिन को क्रिकेट का भगवान भी मानते है। उनके चाहने वालेे तो आज भी उनके खिलाफ एक शब्द भी सुनना पसंद नहीं करते है। वास्तव में सचिन ने भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान दिया जिसे हम भुला नहीं सकते है। लेकिन कहते है ना कि समय के साथ बहुत कुछ बदल जाता है। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अगर कोई खिलाड़ी सचिन को टक्कर दे रहा है वो है विराट कोहली। आपको बता दें कि यह बात हम नहीं बोल रहे बल्कि उनके बल्लेबाजी के आंकड़े बता रहे है।

करियर की सबसे बेहतरीन फार्म में है विराट
विराट कोहली इस समय अपने करियर की सबसे बेहतरीन फार्म में है। इस बात को उन्होंने हाल ही में आस्ट्रेलिया में संपन्न हुई वनडे और टी20 सीरीज के दौरान साबित किया है। विराट ने वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 348 रन बनाए जिसमें उनके दो शतक भी शामिल है। इसके अलावा विराट ने टी-20 सीरीज मैन ऑफ द सीरीज का पुरुस्कार मिला था। टी-20 सीरीज में विराट ने तीनों मैंचों में अर्धशतक लगाए थे।

वीवीएस लक्ष्मण ने की तारीफ
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने विराट की तारीफ करते हुए तो यहां तक कहा कि उनके समय में टीम में सचिन तेंडुलकर का जो ओहदा होता था, आज की टीम के लिए वही ओहदा विराट कोहली का हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की।

टेस्ट में सचिन से आगे विराट कोहली
दोनों खिलाडिय़ों के बीच रिकॉड्स की तुलना जाए तो विराट ने अपने पहले 41 टेस्ट मैचों की 72 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 2994 रन बनाए हैं। जिसमें विराट का उच्चतम स्कोर 169 रन है। उनका बल्लेबाजी औसत 44.02 है। इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं।

वहीं दूसरी ओर अगर सचिन की बात की जाए तो उन्होंने अपने शुरुआती 41 टेस्ट मैचों की 60 पारियों में 7 बार नॉट आउट रहते हुए 2911 रन बनाए थे। शुरुआती 41 मैचों में सचिन का उच्चतम स्कोर 179 था। उनका बल्लेबाजी औसत विराट से कहीं ज्यादा 54.92 था। सचिन ने इस दौरान 10 सेंचुरी और 14 हाफ सेंचुरी बनाई थी।

वनडे में विराट के नाम 25 शतक जबकि सचिन ने बनाए थे 12 शतक

बात अगर वनडे फार्मेट की जाए तो विराट ने अभी तक खेले 171 मैचों की 163 पारियों में 23 बार नॉट आउट रहते हुए 7212 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में विराट सबसे तेजी से 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इस दौरान विराट का बल्लेबाजी औसत 51.51 का रहा है। उन्होंने 25 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं उनका उच्चतम स्कोर 183 रन का रहा है।

वहीं सचिन ने अपने पहले 171 वनडे मैचों की 166 पारियों में 16 बार नॉट आउट रहते हुए 5828 रन बनाए थे। सचिन का उच्चतम स्कोर 137 का रहा। इस दौरान सचिन का बल्लेबाजी औसत 38.85 का रहा था। उन्होंने 12 शतक और 36 हाफ सेंचुरी बनाईं थीं।


ट्रेंडिंग वीडियो