scriptये क्या! अब इंडिया के लिए नहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे विराट? | virat kohli to lead cricket australias test team of the year | Patrika News
Uncategorized

ये क्या! अब इंडिया के लिए नहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे विराट?

विराट कोहली के सितारे इस वक्त बुलंदी पर हैं। विराट वर्तमान में भारतीय
टेस्ट टीम के कप्तान तो हैं ही, इसी के साथ वो अब ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम
की भी कमान संभालेंगे!

Dec 24, 2016 / 11:45 am

राहुल

virat kohli to lead cricket australias test team o

virat kohli to lead cricket australias test team of the year

विराट कोहली के सितारे इस वक्त बुलंदी पर हैं। विराट वर्तमान में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान तो हैं ही, इसी के साथ वो अब ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की भी कमान संभालेंगे!

जी हाँ आप चौंकिए मत! अगर आपको ऐसा लग रहा है कि विराट भारत की कप्तानी छोड़ ऑस्ट्रेलिया जाने वाले हैं तो आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विराट कोहली को अपनी टेस्ट ड्रीम टीम में ना सिर्फ जगह दी है बल्कि उन्हें बल्कि कप्तान भी बनाया है।आईसीसी की टेस्ट टीम के ऐलान के एक दिन बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर टीम का ऐलान किया।

Image result for virat kohli in test
बता दें कि आईसीसी की टेस्ट टीम में जगह बनाने में विराट कोहली नाकाम रहे लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ड्रीम टेस्ट टीम में उन्हें कप्तान बनाया जाना सम्मान की बात है। विराट कोहली के अलावा इस टीम में विश्व के नंबर एक गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने भी जगह बनाई है।

यह भी पढ़ें-
आर अश्विन के बारे वो रोचक बातें जिनसे आप अब तक थे अनजान

Image result for virat kohli in testआईसीसी की टीम में 12वें खिलाड़ी के रुप में चुने गए स्टीव स्मिथ को अंतिम ग्यारह में जगह मिली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर को टीम में जगह नहीं मिली है।

ये है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की 2016 की टेस्ट टीम-

अजहर अली (पाकिस्तान)
जो रुट (इंग्लैंड)
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
विराट कोहली (भारत, कप्तान)

Image result for virat kohli in test

बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
जोंनी बैरिस्टो (इंग्लैंड)
क्विनटेन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका)
रविचंद्रन अश्विन (भारत)
रंगना हैराथ (श्रीलंका)
मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)

Home / Uncategorized / ये क्या! अब इंडिया के लिए नहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे विराट?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो