script…जब क्यूरेटर ने कहा, रनों के बारे में नहीं पूछना  | WACA curator says, dont ask about runs on this pitch | Patrika News
Uncategorized

…जब क्यूरेटर ने कहा, रनों के बारे में नहीं पूछना 

उन्होंने कहा, कृपा करके यह सवाल नहीं करें कि इस पिच पर कितने रन बनेंगे

Mar 04, 2015 / 10:41 am

शक्ति सिंह

पर्थ। भारत में यदि आप क्रिकेट पिच के करीब टहल रहे हों तो फिर आपकी खैर नहीं, लेकिन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ (वाका) ने मंगलवार को खुद ही पहल करके भारतीय पत्रकारों को यहां का विकेट दिखाया। वाका दुनिया का सबसे तेज पिच माना जाता है।

क्यूरेटर मैथ्यू पेज और मीडिया मैनेजर ग्लेन फोरमैन लगभग दस पत्रकारों को लेकर पिच दिखाने के लिए गए। क्यूरेटर ने हालांकि साफ कर दिया कि वह यह नहीं बताएंगे कि इस पिच पर कितने रन बनेंगे। उन्होंने कहा, कृपा करके यह सवाल नहीं करें कि इस पिच पर कितने रन बनेंगे क्योंकि यह आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधक नियमों के विरूद्ध है।

मैथ्यू ने हालांकि इतना जरूर बताया कि वाका की पिच को कैसे तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि यह पिच लाल मिट्टी के कारण कड़ी बनती है, इस मिट्टी को बारूना से लाया जाता है। भारत का वेस्ट इंडीज से सामना इसी मैदान पर है। 

Home / Uncategorized / …जब क्यूरेटर ने कहा, रनों के बारे में नहीं पूछना 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो