scriptWorld cup 2015 : आस्ट्रेलिया ने तोड़े रिकॉर्ड, बने 400 किंग | World cup 2015: Australia breaks India's record of highest score | Patrika News
Uncategorized

World cup 2015 : आस्ट्रेलिया ने तोड़े रिकॉर्ड, बने 400 किंग

आस्ट्रेलिया ने भारत के नाम दर्ज पूर्व रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया

Mar 04, 2015 / 04:46 pm

शक्ति सिंह

पर्थ। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बुधवार को वाका स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2015 मुकाबले में विश्व कप का सर्वोच्च स्कोर खड़ा करने का कीर्तिमान बनाया। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 417 रन बनाए और भारत के नाम दर्ज पूर्व रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

भारत का रिकॉर्ड ध्वस्त
विश्व कप में अब तक एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान भारत के नाम था। भारत ने 2007 विश्व कप में बरमूडा के खिलाफ 413 रन बनाकर यह कीर्तिमान स्थापित किया था। इस विश्व कप से पहले विश्व कप में 400 से अधिक रन बनाने का कीर्तिमान सिर्फ भारत के नाम था। इससे पहले आस्टे्रलिया का सर्वोच्च योग छह विकेट पर 377 रन था, जो उसने 24 मार्च 2007 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।

छह दिन में तीन बार 400 पार
मौजूदा विश्व कप में एक पारी में 400 से अधिक स्कोर बनने का यह तीसरा अवसर है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने दो बार यह उपलब्धि हासिल की। 27 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पूल-बी मुकाबले में द. अफ्रीका ने 408 रन बनाए, जबकि तीन मार्च को आयरलैंड के खिलाफ अगले ही मैच में 411 रन बनाए थे। अब विश्व कप में सर्वोच्च स्कोर के मामले में आस्ट्रेलिया शीर्ष पर, भारत दूसरे और द. अफ्रीका तीसरे स्थान पर है।

वार्नर-स्मिथ की रिकॉर्ड साझेदारी
133 गेदों का सामना कर 19 चौके और पांच छक्के लगाने वाले डेविड वार्नर (178) के अलावा स्टीवन स्मिथ ने 98 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 95 रन बनाए। वार्नर ने आस्टे्रलिया के लिए विश्व कप में सबसे बड़ी पारी खेली। वार्नर से पहले मैथ्यू हेडन ने 27 मार्च 2007 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 158 रनों की पारी खेली थी। वार्नर और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 260 रन जोडे, जो वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए आस्टे्रलिया की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले रिकी पोंटिंग और शेन वॉटसन ने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 252 रनों की साझेदारी की थी।

Home / Uncategorized / World cup 2015 : आस्ट्रेलिया ने तोड़े रिकॉर्ड, बने 400 किंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो