scriptWorld cup 2015 के फाइनल में दर्शक भी बनाएंगे रिकॉर्ड | World Cup 2015: Crowd for MCG final could break world record | Patrika News

World cup 2015 के फाइनल में दर्शक भी बनाएंगे रिकॉर्ड

Published: Mar 28, 2015 09:01:00 am

 फाइनल मैच में दर्शकों की उपस्थिति इस बार सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है

मेलबर्न। आईसीसी विश्व कप 2015 का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर 29 मार्च को खेला जाएगा। आयोजकों का मानना है कि फाइनल मैच में दर्शकों की उपस्थिति इस बार सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इससे पहले, दो बार एमसीजी में दर्शकों की उपस्थिति सर्वाधिक रही है। पहली बार यह रिकॉर्ड विश्व कप 1992 के फाइनल मुकाबले में बना।

पाक और इंग्लैंड के बीच हुए इस मुकाबले के दौरान 87,182 प्रशंसक स्टेडियम पहुंचे थे। वैसे इस स्टेडियम की क्षमता 90 हजार से अधिक है। इसी विश्व कप में एमसीजी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए ग्रुप-बी के मुकाबले में 86,876 लोग पहुंचे थे।

91,112 लोगों ने देखा था बॉक्सिंग डे टेस्ट
सर्वाधिक दर्शकों का रिकॉर्ड 15 महीने पहले इंग्लैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में दर्ज किया गया था। इस टेस्ट मैच के पहले दिन 91,112 लोग मेलबर्न स्टेडियम पहुंचे थे। इससे पूर्व, 1987 में कोलकाता के ईडन गार्डस में खेले गए विश्व कप के खिताबी मुकाबले के दौरान भी 70,000 लोग मैच देखने पहुंचे थे।

विश्व कप की आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी जॉन हार्नडेन के अनुसार दर्शकों की संख्या का अभी से ठीक-ठीक अनुमान नहीं लगाया जा सकता, लेकिन न्यूजीलैंड से बड़ी संख्या में प्रशंसकों के मेलबर्न पहुंचने की उम्मीद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो