scriptवर्ल्ड कप 2015 के फाइनल से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण और रोचक बातें  | World Cup 2015 final: 10 important and interesting facts you must know | Patrika News

वर्ल्ड कप 2015 के फाइनल से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण और रोचक बातें 

Published: Mar 28, 2015 02:29:00 pm

न्यूजीलैण्ड पहली बार वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रहा है

मेलबर्न। दो पड़ोसियों ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड के बीच वर्ल्ड कप 2015 का फाइनल मुकाबला रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउण्ड में खेला जाएगा। न्यूजीलैण्ड पहली बार वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रहा है। इस बड़े मुकाबले से पहले जानिए वर्ल्ड कप फाइनल की 10 बड़ी बातें:

1. यह लगातार दूसरा मौका है जब दो सह मेजबान देश फाइनल खेल रहे हैं। इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका भिड़े थे।

2. 1987 के बाद से यह पहला वर्ल्ड कप होगा जब फाइनल में कोई एशियाई टीम नहीं खेल रही है। 1987 के वर्ल्ड कप में इंग्लैण्ड और ऑस्ट्रेलिया खेले थे। इसके बाद 1992 से 2011 तक प्रत्येक फाइनल में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में से कम से कम एक एशियाई टीम खेली है।

3.मेलबर्न क्रिकेट ग्राउण्ड वर्ल्ड कप फाइनल की दो बार मेजबानी करने वाला दूसरा मैदान है। इंग्लैण्ड के लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा चार बार 1975, 1979, 1983 और 1999 में फाइनल खेला गया है। इसके अलावा 1987 में कोलकाता, 1996 में लाहौर, 2003 में जोहानिसबर्ग और 2007 में बारबडोस को फाइनल की मेजबानी मिली थी।

4. इस मैच में खेलने वाले खिलाडियों में न्यूजीलैण्ड के स्पिनर डेनियल वेट् टोरी इकलौते खिलाड़ी है जिन्होंने 20वीं शताब्दी में वनडे में पदार्पण किया था। वेट्टोरी ने मार्च 1997 में 18 साल की उम्र में पहला वनडे खेला था।

5. अगर ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप जीतता है तो वह दूसरा देश होगा जिसने अपनी मेजबानी में यह खिताब अपने नाम किया। 2011 में भारत ने अपनी मेजबानी में यह खिताब जीता था, हालांकि 1996 में श्रीलंका ने जब खिताब जीता था तो वह सह मेजबान था। लेकिन उसने यह प्रतियोगिता पाकिस्तान के लाहौर में जीती थी।

6. वर्तमान ऑस्ट्रेलियन टीम में शेन वाटसन और माइकल क्लार्क ऎसे दो खिलाड़ी हैं जो पहले भी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वे 2007 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।

7.न्यूजीलैण्ड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल अगर 10 रन और बना लेंगे तो वे वर्ल्ड कप 2015 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी श्रीलंका के कुमार संगकारा 541 रन के साथ सबसे ऊपर है और गुप्टिल के 532 रन है।

8.न्यूजीलैण्ड के तेज गेंदबाज और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए क्रमश: 5 और 6 विकेट चाहिए। अभी यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ के नाम है जिन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में 26 विकेट झटके थे। बोल्ट ने अभी तक 21 और स्टार्क ने 20 शिकार किए हैं।

9.1996 के बाद पहली बार है कि वर्ल्ड कप के फाइनल में कोई टीम पहली बार खेल रही है। न्यूजीलैण्ड अपना पहला वर्ल्ड कप फाइनल खेल रही है। इससे पहले 1996 में श्रीलंका ने पहली बार फाइनल खेला था। इसके बाद हुए वर्ल्ड कप के फाइनल में सभी टीमें फाइनल खेल चुकी थी।

10. न्यूजीलैण्ड फाइनल में बिना एक भी मैच हारे पहुंची है साथ ही घर से बाहर यह उसका मैच होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो