scriptWorld cup: अमला ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, भारत का बचा | World cup 2015: Hashim Amla breaks Virat Kohli's record,becomes fastest to 20 ODI centuries | Patrika News

World cup: अमला ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, भारत का बचा

Published: Mar 03, 2015 07:54:00 am

दक्षिण अफ्रीकी टीम और हाशिम अमला ने मंगलवार को आयरलैण्ड के खिलाफ रिकॉर्डस की बारिश कर दी

Hashim Amla

Hashim Amla

कैनबरा। वर्ल्ड कप 2015 में दक्षिण अफ्रीकी टीम और हाशिम अमला ने मंगलवार को आयरलैण्ड के खिलाफ रिकॉर्डस की बारिश कर दी। आयरिश टीम के खिलाफ प्रोटीज टीम ने चार विकेट पर 411 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका ने वनडे और वर्ल्ड कप में लगातार दो बार 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया और ऎसा करने वाली वह दुनिया की पहली टीम बन गई। उसने पिछले मैच में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांच विकेट पर 408 रन बनाए थे।

भारत के रिकॉर्ड की बराबरी
हालांकि वह क्रिकेट के महाकुंभ में भारत के सबसे बड़े स्कोर 418 रन को पीछे नहीं छोड़ पाई। पिछले डेढ़ महीने में अफ्रीकी टीम ने तीसरी बार 400 का आंकड़ा पार किया। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 400 से ज्यादा रन बनाने के मामले में उसने भारत की बराबरी कर ली है। अब वह भारत के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गई है और दोनों टीमों ने पांच-पांच बार 400 का आंकड़ा छुआ है। दिलचस्प बात है कि सबसे पहले अफ्रीकी टीम के खिलाफ ही यह आंकड़ा पार हुआ था और ऑस्ट्रेलिया ने 434 रन बनाए थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने 438 रन बनाकर मैच जीत लिया था।

अमला का कमाल
वहीं दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने आयरलैण्ड के खिलाफ शतक लगाने के साथ ही सबसे तेज 20 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने 108 पारियों में 20वां शतक जमाया। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 133 पारियों में यह कारनामा किया था। उन्होंने 159 रन की पारी खेली और वनडे में यह उनका सर्वोच्च स्कोर है। अमला के अब 111 वनडे में 56.72 की औसत से 5616 रन हो गए हैं। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो