scriptव्यापमं घोटाले में इंटरव्यू करने आए रिपोर्टर की संदिग्ध मौत | Aajtak reporter suspect death in Jhabua while doing report on Vyapam Scam | Patrika News
क्राइम

व्यापमं घोटाले में इंटरव्यू करने आए रिपोर्टर की संदिग्ध मौत

व्यापम से जुड़ी खबर करने आए थे मेघनगर, अचानक तबीयत खराब, अस्पताल में मृत घोषित।

Jul 04, 2015 / 09:31 pm

ऑनलाइन इंदौर

contractor absconding

death of a worker

मेघनगर/झाबुआ। आजतक के पत्रकार अक्षयसिंह की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वे टीचर्स कॉलोनी में मेहताब सिंह डामोर की बेटी नम्रता डामोर की मौत से जुड़ी खबर कवरेज करने के लिए शनिवार दोपहर लगभग 1 बजे उनके निवास पर पहुंचे। दोपहर 2.30 बजे अक्षयसिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई।

तबीयत खराब होते ही इंदौर से उनके साथ आए अन्य पत्रकार और मेहताबसिंह डामोर उन्हें लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अक्षय को निजी अस्पताल भी ले जाया गया। जहां भी स्थिति में कोई सुधार होता ना देख उन्हें दाहोद ले जाया गया। यहां भी अक्षय को मृत घोषित बताया।

पहले ही हो चुकी थी मौत
अक्षय की मौत पहले ही हो चुकी थी। हार्ट काम नहीं कर रहा था। बीपी ठीक नहीं था।
-डॉ.केएल मापटीदार, स्वास्थ्य केन्द्र

मुंह से झाग जैसा निकला था। फोटो कॉपी कराने के बाद आए। अचानक तबीयत खराब हुई। अस्पताल ले गए। जहां उनको मृत घोषित कर दिया।
-मेहताब सिंह डामोर

जांच करवा लेंगे
घटना अभी की है। व्यापमं से जुड़ा मामला है, तो इसकी जांच करवा लेंगे। अभी कैसे कह सकते हैं, संदिग्ध मौत हुई है।
बाबूलाल गौर, गृह मंत्री

Home / Crime / व्यापमं घोटाले में इंटरव्यू करने आए रिपोर्टर की संदिग्ध मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो