scriptमुंबई में इमारत ढहने से छह लोगों की मौत | Building collapses in Mumbai, 6 killed, 2 injured | Patrika News

मुंबई में इमारत ढहने से छह लोगों की मौत

Published: May 01, 2016 12:12:00 am

स्थानीय विधायक अमीन पटेल ने बताया कि इमारत को खतरनाक घोषित किया जा चुका था और मरम्मत का काम चल रहा था

Building Collapse

Building Collapse

मुंबई। दक्षिण मुंबई के कमाठीपुरा में शनिवार को तीन मंजिली इमारत के ढहने से छह लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। महानगर पालिका के आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि 100 वर्ष से भी पुरानी इस इमारत में मरम्मत
का काम चल रहा था और अपराह्न यह पुरानी इमारत अचानक गिर गई। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। स्थानीय विधायक अमीन पटेल ने बताया कि इमारत को खतरनाक घोषित किया जा चुका था और मरम्मत का काम चल रहा
था।

उन्होंने बताया कि इमारत में रहने वाले लोगों को कुछ समय के लिए यहां नहीं रहने के निर्देश दिए गऐ थे, लेकिन कुछ लोग नहीं माने और हादसे का शिकार हो गए। मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से पांच-पांच लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है। दमकल विभाग की आठ गाडिय़ां और तीन एंबुलेंस राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं। स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो