scriptदलित छात्र आत्महत्या मामला : हैदराबाद से दिल्ली तक प्रदर्शन | Death of dalit student in Hyderabad sparks row | Patrika News
क्राइम

दलित छात्र आत्महत्या मामला : हैदराबाद से दिल्ली तक प्रदर्शन

दलित शोधार्थी रोहित ने रविवार को आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद विश्वविद्यालय में तनाव फैल गया

Jan 18, 2016 / 09:25 pm

जमील खान

Dalit Student

Dalit Student

हैदराबाद/नई दिल्ली। हैदराबाद विश्वविद्यालय में दलित छात्र रोहित वेमुला के आत्महत्या मामले में सोमवार को हैदराबाद से लेकर राजधानी दिल्ली तक छात्रो के विरोध प्रदर्शन के बीच इस मामले की जांच के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय का दो सदस्यीय दल घटना की जांच के लिए तेलंगाना पहुंच गया है। दलित शोधार्थी रोहित ने रविवार को आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद विश्वविद्यालय में तनाव फैल गया।

छात्रों ने पुलिस को शव को कमरे से बाहर ले जाने से भी रोका हालांकि पुलिस ने किसी तरह शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने हॉस्टल के समीप खड़ी एंबुलेंस पर भी पथराव किया। बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को हटाने के लिए कार्रवाई की। आंध्र प्रदेश के गुंटूर निवासी रोहित को पांच अन्य छात्रों के साथ छात्रावास ने निलंबित कर दिया गया था जिसके बाद अंबेडकर छात्र संगठन के ये सदस्य आंदोलन कर रहे थे।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय दल को भेजा है। मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इस दल की रिपोर्ट मिलने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे घटनाक्रम में केन्द्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। दलित छात्रों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि दत्तात्रेय ने दिवंगत छात्र सहित पांच दलित छात्रों को विश्वविद्यालय के छात्रावास से निष्कासित करने के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र लिखा।

छात्रों की शिकायत के बाद पुलिस ने केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके अलावा पुलिस ने रोहित को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति अप्पा राव और विधान परिषद के सदस्य सी रामचरण राव के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मैंने विश्वविद्यालय के हालात के बारे में मंत्रालय को पत्र लिखा था और मेरा आत्महत्या से कोई लेना देना नहीं है।

मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने रोहित की आत्महत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उसके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। कांग्रेस ने दलित छात्र आत्महत्या मामले में पुलिस प्राथमिकी में आरोपी बनाए जाने पर केंद्रीय श्रम एवं

रोजगार मंत्री बंडारु दत्तात्रेय को मंत्रिमंडल से हटाये जाने की मांग की है। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी पोलित ब्यूरो ने घटना की कड़े शब्दों में ङ्क्षनदा करते हुए इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति को जिम्मेदार ठहराया और उन्हें हटाने की मांग

की है।

Home / Crime / दलित छात्र आत्महत्या मामला : हैदराबाद से दिल्ली तक प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो