script100 Cr कैश रेड: ये शख्स जयललिता के लिए अस्पताल लेकर गया था प्रसाद  | In 100-Crore Cash Raid Man Who Took Prasad For Jayalalithaa To Hospital | Patrika News

100 Cr कैश रेड: ये शख्स जयललिता के लिए अस्पताल लेकर गया था प्रसाद 

Published: Dec 09, 2016 08:13:00 pm

Submitted by:

रिपोर्ट के मुताबिक़ इनमें से एक शख्स अस्पताल में जयललिता के लिए प्रसाद लेकर गया था। उसका नाम शेखर रेड्डी है।  

In 100-Crore Cash Raid Man Who Took Prasad For Jay

In 100-Crore Cash Raid Man Who Took Prasad For Jayalalithaa To Hospital

(फोटो पिछले साल की है, शेखर रेड्डी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम के साथ नजर आ रहा है।)

चेन्नई. चेन्नई में गुरुवार को आठ अलग-अलग ठिकानों पर रेड के बाद जांच की कार्रवाई जारी है। जब्त रकम 106 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। बता दें कि आरोपी ज्वेलर्स कारोबारी हैं। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ इनमें से एक शख्स अस्पताल में जयललिता के लिए प्रसाद लेकर गया था। उसका नाम शेखर रेड्डी है। दूसरा नाम श्रीनिवास रेड्डी का है। प्रेम नाम का तीसरा शख्स इनके फार्म को रीप्रेजेंट करता है। तमिलनाडु के कई बड़े नेताओं के साथ शेखर के गहरे रिश्ते बताए हैं। नीचे डिटेल में पढ़ें कौन है शेखर रेड्डी…


– इस मामले में करीब 24 घंटे से इनकम टैक्स के ऑफिसर जांच कर रहे हैं। अब तक कुल बरामद कैश 106 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। मशीनों की मदद से रुपए गिने जा रहे हैं। 
– करीब 127 किलो सोना भी जब्त किया गया है। जब्त सोने की कीमत करीब 37 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।




100 अफसरों ने आठ ठिकानों पर रेड डाला 
– बता दें कि गुरुवार की शाम को 100 अफसरों ने चेन्नई और वेल्लूर के आठ अलग-अलग ठिकानों पर रेड डाला था। 
– कर चोरी पर मिली खुफिया जानकारी के आधार पर रेड की कार्रवाई हुई थी। 


(नोटों को गिनने के लिए मशीन का इस्तेमाल करना पड़ा) 
कौन है शेखर रेड्डी ?
शेखर रेड्डी और श्रीनिवास रेड्डी रसूखदार कारोबारी हैं। दोनों माइनिंग बिजनेस के बड़े प्लेयर माने जाते हैं। 
– शेखर तिरुपति मंदिर की ओर से चलने वाले एक ट्रस्ट का सदस्य भी है। तमिलनाडु सरकार के बड़े मंत्रियों से उसके अच्छे संबंध बताए जाते हैं।
– बता दें कि पिछले महीने वह तिरुपति बालाजी मंदिर का प्रसादम लेकर चेन्नई के अपोलो अस्पताल गया था। यह प्रसाद जयललिता के स्वास्थ्य के लिए था। जयललिता का पिछले दिनों निधन हो गया था।
– रेड्डी का एक फोटो भी सामने है। इसमें वह तमिलनाडु के मौजूदा मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेलवम के साथ नजर आ रहा है।
– हालांकि इस फोटो पर एआईडीएमके सूत्रों ने कहा, “मंदिर ट्रस्ट के एक मेंबर की हैसियत से रेड्डी – पनीरसेलवम का स्वागत करते नजर आ रहा है। दोनों के रिश्ते इससे ज्यादा कुछ नहीं हैं।”


(करीब 10 करोड़ की रकम नए नोटों की थी)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो