scriptगोलियों के ओवरडोज से इंद्राणी की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती  | Indrani mukherjea admitted to hospital after pain in chest | Patrika News
क्राइम

गोलियों के ओवरडोज से इंद्राणी की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती 

महाराष्ट्र सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, जेजे अस्पताल के डीन ने बताया, संदिग्ध गोलियां खाने के बाद इंद्राणी की हालत बिगड़ी

Oct 03, 2015 / 12:18 am

विकास गुप्ता

indrani mukherjea

indrani mukherjea

मुंबई। अपनी बेटी शीना की हत्या के मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की तबीयत शुक्रवार दोपहर को अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उसे मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जेजे अस्पताल के डीन ने बताया कि संदिग्ध गोलियां खाने के बाद इंद्राणी की हालत बिगड़ी है। दवा को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। महाराष्ट्र सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, 

डीन टीपी लहाने के मुताबिक कुछ गोलियां खाने के बाद से इंद्राणी बेहोश है। उसे भर्ती कर इलाज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में गोलियों के ओवरडोज से हालत बिगड़ने की बात सामने आ रही है। फिलहाल एमआरआई रिपोर्ट ठीक है। इंद्राणी की हालत सीरियस बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि वे इंद्राणी को होश में आने तक अगले 24 घंटे निगरानी में रखेंगे। बताया जा रहा कि दोपहर दो बजे से उसकी हालत गंभीर है।

इंद्राणी की मां की मौत
शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की मां दुर्गा रानी बोरा का गुरूवार को निधन हो गया। दिसपुर के सहायक पुलिस आयुक्त सुप्रोटिव लाल बरूआ ने बताया कि 83 वर्षीय रानी बोरा की मौत उनके आवास पर ही हुई। वह लंबे समय से बीमार थीं। इंद्राणी अपनी बेटी शीना की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी हैं और सीबीआइ इस मामले की जांच कर रही है।

अपनी बेटी की हत्या में आरोपी है इंद्राणी
गौरतलब है कि शीना मर्डर केस में मुख्य आरोपी उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी, सौतेले पिता संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय इन दिनों जेल में बंद हैं। उन पर शीना का मर्डर करके दफनाने का आरोप है। तीनों ने मिलकर 24 अप्रैल, 2012 को शीना बोरा की हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई ने मामले में आपराधिक साजिश, हत्या, अपहरण, सबूत मिटाने, जहर देकर नुकसान पहुंचाने सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इसके बाद से सभी आरोपी जेल में बंद हैं।

Home / Crime / गोलियों के ओवरडोज से इंद्राणी की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो