scriptतलाशी के बाद दिल्ली-कानपुर शताब्दी रवाना, बम होने की थी खबर | Information of bomb in Delhi-Kanpur shatabdi express, railway alarmed to ATS | Patrika News

तलाशी के बाद दिल्ली-कानपुर शताब्दी रवाना, बम होने की थी खबर

Published: Jan 03, 2016 09:59:00 am

गाजियाबाद में रुकवाई गई ट्रेन, रेलवे बोर्ड ने ATS को दी सूचना, अन्य ट्रेनों में भी तलाशी जारी

shatabdi express

shatabdi express

नई दिल्ली। बम की खबर होने के बाद रोकी गई दिल्ली-कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस को जांच के बाद रवाना कर दिया गया है। इस ट्रेन को गाजियाबाद में 7 बजे जांच के लिए रोक लिया था।

गौरतलब है कि नई दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में बम होने की खबर के बाद इस ट्रेन को रोक लिया गया था। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से कानपुर की ओर जा रही सभी गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है।

गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड को दिल्ली-कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना वाला एक ई-मेल मिला था। इस मेल के तुरंत बाद बोर्ड ने यह जानकारी मुंबई एटीएस को दी थी। एएसआई ने चीफ स्टेशन मैनेजर को ट्रेन रुकवाने के लिए रिक्वेस्ट की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो