scriptजेबीटी घोटाला : ओमप्रकाश चौटाला पहुंचे सुप्रीम कोर्ट | JBT scam : Omprakash Chautala knocks doors of SC | Patrika News

जेबीटी घोटाला : ओमप्रकाश चौटाला पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

Published: May 27, 2015 10:12:00 am

चौटाला ने पैरोल की अवधि बढ़ाने के लिए
सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है

OP Chautala

OP Chautala

नई दिल्ली। जूनियर बेसिक शिक्षक (जेबीटी) भर्ती घोटाला मामले में 10 साल की जेल की सजा पा चुके हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने पैरोल की अवधि बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 29 मई की तारीख तय की है। चौटाला को एक महीने की पैरोल मंजूर की गई थी।

उनकी पैरोल 29 मई को समाप्त हो रही है। निचली अदालत ने चौटाला और उनके पुत्र अजय चौटाला को करीब 3000 शिक्षकों की भर्ती में घोटाला करने का दोषी ठहराते हुए दस-दस साल की जेल की सजा सुनाई थी। इस मामले में 50 से अधिक दोषियों को भिन्न-भिन्न अवधि के लिए जेल की सजा सुनाई गई है।

गत 15 मई को शीर्ष अदालत ने अजय चौटाला को स्वास्थ्य के आधार पर जमानत के रूप में अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था। हालांकि, कोर्ट ने अजय को पैरोल के लिए कागजी खानापूर्ति करने की अनुमति दे दी और इस पर उनका पक्ष सुनने को लेकर सहमति जता दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो