script

कर्नाटक : सीबीआई करेगी कलबुर्गी हत्या मामले की जांच

Published: Aug 31, 2015 06:33:00 pm

सीबीआई के जांच संभालने तक राज्य अपराध जांच शाखा (सीआईडी) मामले की जांच
करती रहेगी

MM Kalburgi

MM Kalburgi

बेंगलूरू। कर्नाटक सरकार ने जाने-माने शिक्षाविद् एम एम कलबुर्गी की हत्या के मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने का सोमवार को निर्णय लिया। कानून एवं संसदीय मामलों के मंत्री टी बी जयचंद्र ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि कलबुर्गी हत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया गया है।

सीबीआई के जांच संभालने तक राज्य अपराध जांच शाखा (सीआईडी) मामले की जांच करती रहेगी। गौरतलब है कि अज्ञात बदमाश रविवार को डॉ. कलबुर्गी को उनके घर पर बेहद नजदीक से गोली मारकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे।

गोली लगने के तत्काल बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटी और तीन बेटे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो