scriptसपा के शासन में सर्वाधिक सांप्रदायिक घटनाएं यूपी में: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री | Most communal incidents in SP's rule in UP: Central Home Minister of State | Patrika News

सपा के शासन में सर्वाधिक सांप्रदायिक घटनाएं यूपी में: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री

Published: Jul 26, 2017 04:42:00 pm

पिछले तीन सालों में देश में सबसे ज्यादा सांप्रदायिक घटनाएं उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हुईं। 2014 से 2016 तक की तीन साल की अवधि में यूपी में कुल 162 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं, जबकि इसी अवधि में राजस्थान में 63 और मध्य प्रदेश में कुल 57 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं। 

Kiren

Kiren

नई दिल्ली। पिछले तीन सालों में देश में सबसे ज्यादा सांप्रदायिक घटनाएं उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हुईं। 2014 से 2016 तक की तीन साल की अवधि में यूपी में कुल 162 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं, जबकि इसी अवधि में राजस्थान में 63 और मध्य प्रदेश में कुल 57 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। 


नरेश अग्रवाल ने पूछा था सवाल
दरअसल, राज्य सभा में समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने गृह मंत्रालय से पूछा था कि क्या यह सच है कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान में पिछले 3 सालों में सांप्रदायिक घटनाओं में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है? इसके अलावा उन्होंने साथ ही साथ पिछले 3 वर्षों के दौरान इन राज्यों में हुई सांप्रदायिक घटनाओं का वर्षवार विवरण भी मांगा था। इसके जवाब में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने सदन में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान में 2014, 2015 और 2016 की सांप्रदायिक घटनाओं का आंकड़ा सदन में रखा।


यूपी में 2016 में 162, एमपी में 57 घटनाएं 
आंकड़ों के अनुसार 2014, 2015 और 2016 में उत्तर प्रदेश सांप्रदायिक घटनाओं के मामले में टॉप पर रहा। उत्तर प्रदेश में 2014 में 133, 2015 में 155 और 2016 में 162 सांप्रदायिक घटनाएं दर्ज की गईं। वहीं एमपी में 2014 में 56, 2015 में 92 और 2016 में 57 घटनाएं हुईं।


राजस्थान में पिछले साल 63 मामले
इसी अवधि के दौरान राजस्थान में सांप्रदायिक घटनाओं की संख्या 2014 में 72, 2015 में 65, 2016 में 63 रही। महाराष्ट्र में 2014 में 97, 2015 में 105 और 2016 में 68 घटनाएं दर्ज की गई, जबकि हरियाणा में 2014 में 4, 2015 में 3 और 2016 में सिर्फ 2 घटनाएं दर्ज की गईं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो