script

कोयला ब्लॉक: जिंदल, कोड़ा व 13 अन्य को अदालत का समन

Published: May 06, 2015 06:34:00 pm

कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में उद्योगपति नवीन जिंदल, झारखंखंड के पूर्व मुख्ख्यमंत्री मधु कोड़ा को कोर्ट ने समन जारी किया

Naveen Jindal,

Naveen Jindal,

नई दिल्ली। कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में उद्योगपति नवीन जिंदल, झारखंखंड के पूर्व मुख्ख्यमंत्री मधु कोड़ा तथा 13 अन्य को स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को समन जारी किया। जिंदल, कोड़ा व अन्य को अमरकोंड़ा मुरगादंगल कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले के संबंध में समन जारी किया गया है। स्पेशल जज भरत पाराशर ने सीबीआई के आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए 15 अभियुक्तों के खिलाफ 22 मई के लिए समन जारी किया है। सीबीआई ने इस मामले में 29 अप्रैल को चार्जशीट दायर की थी।

चार्जशीट में जिन 15 लोगों के नाम हैं, उनमें 10 व्यक्ति और पांच फर्में शामिल हैं। इनमें जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, जिंदल रिएलटी प्राइवेट लिमिटेड, गगन स्पॉन्ज आइरन प्राइवेट लिमिटेड, न्यू दिल्ली एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड और सौभाग्य मीडिया लिमिटेड के नाम शामिल हैं। वहीं जिंदल और कोड़ा के अलावा जिन 10 अभियुक्तों को समन जारी किया गया है, उनमें पूर्व केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री दासारि नारायण राव और पूर्व केंद्रीय कोयला सचिव एचसी गुप्ता और छह प्राइवेट व्यक्ति- ग्यान स्वरूप गर्ग, सुरेश सिंघल, राजीव जैन, गीरिश कुमार जुनेजा, आरके सराफ और के रामाकृष्णा प्रसाद शामिल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो