scriptअरब सागर से पकड़ी संदिग्ध पाक नौका, आठ तस्कर गिरफ्तार | Pak boat seized near Gujrat border, 8 arrested | Patrika News

अरब सागर से पकड़ी संदिग्ध पाक नौका, आठ तस्कर गिरफ्तार

Published: Apr 21, 2015 08:01:00 am

नौका से 140 किलो हेरोइन व कई सैटेलाइट फोन भी जब्त किए हैं, ये जब्ती करोड़ों की बताई जा रही है

pakistan boat

pakistan boat

अहमदाबाद/पोरबंदर। नौसेना व तटरक्षक दल ने पोरबंदर से सटे अरब सागर में सोमवार को एक संदिग्ध पाकिस्तानी नौका पकड़ी। इसमें सवार 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नौका से 140 किलो हेरोइन व कई सैटेलाइट फोन भी जब्त किए हैं। ये जब्ती करोड़ों की बताई जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की तफ्तीश में जुट गई हैं।

सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को सुराग मिला था कि यह नौका भारतीय समुद्री सीमा में घुस चुकी है। एजेंसियों ने सतर्कता बरतते हुए नौका तक पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। शंकास्पद नौका व इसके साथ गिरफ्तार लोगों को मंगलवार तक पोरबंदर तट पर लाया जाएगा, जहां पूछताछ होगी।

कुछ मीडिया रिपोट्र्स में तीन नौकाओं की बात सामने आई है। 31 दिसंबर को अरब सागर में पाक समुद्री सीमा के पास विस्फोटकों से भरी संदिग्ध नौका में धमाका हुआ था। एजेंसियों के मुताबिक यह 26 /11 जैसा आतंकी हमला दोहराने की पाकिस्तानी सेना की साजिश थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो