script

जेएनयू के लापता छात्र का पता लगाने वाले को मिलेंगे 1 लाख रुपए

Published: Oct 24, 2016 11:53:00 pm

अहमद 15 अक्टूबर को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ हुई झड़प के बाद से ही अपने हॉस्टल माही-मांडवी से लापता है

JNU Student

JNU Student

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के लापता छात्र का पता लगाने वाले के लिए इनाम की राशि 50 हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दी। गौरतलब है कि जेएनयू का छात्र नजीब अहमद बीते 10 दिनों से लापता है और लापता होने से ठीक पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने उसके साथ मारपीट की थी।

पुलिस ने सोमवार को मामले में नए निर्देश जारी करते हुए कहा कि लापता जेएनयू छात्र के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी या संकेत वसंत कुंज पुलिस थाना के थाना प्रभारी को दिया जा सकता है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नूपुर प्रसाद ने कहा, अहमद का पता या इस संबंध में कोई भी जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।

अहमद 15 अक्टूबर को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ हुई झड़प के बाद से ही अपने हॉस्टल माही-मांडवी से लापता है। इस मामले में अपहरण या गलत मंशा से बंदी बनाने की शिकायत दर्ज हुई थी तथा विश्वविद्यालय की ओर से भी प्रॉक्टोरियल जांच शुरू कर दी गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो