script

क्या कहती है दिव्यांश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट?

Published: Feb 01, 2016 12:08:00 pm

रिपोर्ट के मुताबिक 6 साल के दिव्यांश की मौत की वजह एस्फेक्सिया यानि सांस नहीं मिल पाने के कारण दम घुटना बताई गई

Divyansh Murder Mystery

Divyansh Murder Mystery

नई दिल्ली। रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 6 साल के मासूम छात्र दिव्यांश की मौत के बाद पोस्टमार्टम की अंतरिम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक 6 साल के दिव्यांश की मौत की वजह एस्फेक्सिया यानि सांस नहीं मिल पाने के कारण दम घुटना बताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक दिव्यांश के फेफड़ों में पानी भरा मिला।

इस रिपोर्ट के बाद अभी पुलिस को फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है। अंतरिम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने मौत की वजह बताते हुए कहा है कि टैंक में गिरने के बाद दिव्यांश ने बाहर आने के लिए काफी संघर्ष किया था। मालूम हो कि एम्स की टीम सोमवार को भी घटनास्थल सहित पूरे स्कूल का मुआयना करने वाली है।

जांच के घेरे में स्कूल प्रशासन
इस मामले में स्कूल प्रशासन पूरी तरह पुलिस के घेरे में है। बसंत कुंज के एसडीएम सोनल स्वरुप की अगुवाई में एक जांच टीम स्कूल पहुंची है। इसके पहले दिल्ली पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल और कर्मचारियों से पूछताछ कर कुल 12 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, वहीं सीबीआई की टीम ने भी स्कूल का मुआयना किया है। बताया जाता है कि मामले में जल्द ही गिरफ्तारी भी हो सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो