scriptकेस लंबा चलने से नाराज कैदी ने जज पर जूता फेंका | Prisoner throw shoe toward session court judge SV Patil in Mumbai | Patrika News
क्राइम

केस लंबा चलने से नाराज कैदी ने जज पर जूता फेंका

केस लंबा चलने से नाराज एक कथित डकैत द्वारा सेशन कोर्ट जज जज एसवी पाटील पर जूता फेंकने का मामला सामने आया है

Feb 10, 2016 / 09:32 am

सुनील शर्मा

arrest jail prison

arrest jail prison

मुंबई। महानगर में केस लंबा चलने से नाराज एक कथित डकैत द्वारा सेशन कोर्ट जज जज एसवी पाटील पर जूता फेंकने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि बदमाश मदन चौहान अपने केस को लेकर परेशान था, क्योंकि केस का फैसला नहीं आ रहा था।

घटना मंगलवार दोपहर 2.30 बजे घटी। पुलिस के अनुसार वह केस का फैसला नहीं आने से परेशान था। उसे चेंबूर में डकैती के एक मामले में 2012 में अपनी पत्नी के साथ गिरफ्तार किया गया था। परन्तु अभी तक भी उसके केस का फैसला नहीं आने से गुस्साए मदन ने एकाएक अपना जूता खोला और जज पर फेंक दिया।

उल्लेखनीय है कि जज एसवी पाटील पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं। यह वही जज है जिन्होंने हाई प्रोफाइल कॉर्पोरेट वकील जान्हवी गड़कर को शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में जमानत दी थी।

Home / Crime / केस लंबा चलने से नाराज कैदी ने जज पर जूता फेंका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो