scriptशीना हत्याकांड : पीटर मुखर्जी को पूछताछ के लिए दिल्ली लाया गया | Sheena murder case : Peter Mukherjea brought to Delhi for questioning | Patrika News
क्राइम

शीना हत्याकांड : पीटर मुखर्जी को पूछताछ के लिए दिल्ली लाया गया

मुंबई के पास एक जंगल में शीना बोरा के शव के अवशेषों की बरामदी के तीन महीने बाद पीटर की गिरफ्तारी हुई है

Nov 24, 2015 / 01:39 pm

जमील खान

Peter Mukherjee

Peter Mukherjee

नई दिल्ली। पूर्व मीडिया हस्ती पीटर मुखर्जी को शीना बोरा हत्याकांड में उनकी कथित संलिप्तता के संबंध में पूछताछ के लिए मंगलवार को दिल्ली स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मुख्यालय लाया गया। पीटर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था।

मुंबई के पास एक जंगल में शीना बोरा के शव के अवशेषों की बरामदी के तीन महीने बाद पीटर की गिरफ्तारी हुई है। इस मामले का खुलासा होने के बाद अगस्त में पीटर की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया था।

इंद्राणी पर अपने पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय के साथ मिलकर अपनी बेटी शीना(24) की हत्या करने का आरोप है। इंद्राणी का ड्राइवर श्याम राय भी जेल में है। सीबीआई का मानना है कि पीटर को शीना की हत्या की जानकारी थी। सीबीआई ने पीटर पर हत्या और शव को ठिकाने लगाने की बात छिपाने का आरोप लगाया है। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की विशेष टीम पीटर को मंगलवार सुबह मुंबई से दिल्ली लेकर आई।

Home / Crime / शीना हत्याकांड : पीटर मुखर्जी को पूछताछ के लिए दिल्ली लाया गया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो