scriptबिहार में पंचायत के फरमान के बाद विधवा को जिंदा जलाया! | woman burnt alive in Bihar | Patrika News

बिहार में पंचायत के फरमान के बाद विधवा को जिंदा जलाया!

Published: May 28, 2015 11:34:00 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

सुपौल जिले में 35 साल की विधवा को जिंदा जलाने का मामला सामने आया, विधवा पर आरोप था कि उसके चचेरे ससुर से रिश्ते थे

Student burned himself

Student burned himself

पटना। बिहार के सुपौल जिले में 35 साल की विधवा को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, विधवा पर आरोप था कि उसके अपने चचेरे ससुर से रिश्ते थे। इससे नाराज पंचायत ने कथित तौर पर महिला से इकरारनामे पर हस्ताक्षर करवाए और फिर उसे करीब 100 गांववालों के सामने जिंदा जला दिया।

पंचायत ने इकरारनामे में लिखा कि महिला के साथ होने वाली किसी घटना के लिए गांववाले जिम्मेदार नहीं होंगे। पीडित महिला का नाम अनीता बताया जा रहा है और उसके तीन बेटे हैं। पति की तीन साल पहले मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में खुदकुशी का केस दर्ज किया है, क्योंकि किसी ने भी हत्या का केस दर्ज नहीं करवाया है।

गांव की एक महिला ने बताया कि अनीता की सास ने उसे अपने चचेरे ससुर के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था, जिसके बाद दोनों को पंचायत में लाया गया। दोनों शादी के लिए भी राजी थे, लेकिन पंचायत ने इसकी मंजूरी नहीं दी। बुधवार को दोबारा पंचायत बैठी और महिला को कथित तौर पर जिंदा जला दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो