script52 वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य जांचा | 52 senior citizens health check | Patrika News

52 वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य जांचा

locationजयपुरPublished: Nov 04, 2015 03:53:00 am

Submitted by:

afjal

धन्वंतरी जयंती के उपलक्ष में राजकीय आयुर्वेद विभाग की ओर से मंगलवार को आरोग्य सप्ताह शुरू हुआ। जिला कलक्टर के मु?य आतिथ्य में पूजा अर्चना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ इसकी शुरुआत हुई। अध्यक्षता पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष रामेश्वर बंसल ने की।

धन्वंतरी जयंती के उपलक्ष में राजकीय आयुर्वेद विभाग की ओर से मंगलवार को आरोग्य सप्ताह शुरू हुआ। जिला कलक्टर के मु?य आतिथ्य में पूजा अर्चना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ इसकी शुरुआत हुई। अध्यक्षता पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष रामेश्वर बंसल ने की। 

उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि आयुर्वेद विभाग के पूर्व निदेशक किशोरचंद पाठक थे। उन्होंने स्वस्थ रहने और आयुर्वेद से बीमारियों के उपचार के बारे में बताया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राजकुमार गुप्ता ने आरोग्य सप्ताह के अन्तर्गत होने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला। 

पेंशनर्स समाज के प्रवक्ता कांतिलाल जैन ने बताया कि इस दौरान 52 वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वस्थ रहने का परामर्श दिया गया। डॉ. महेश स्वामी, डा.ॅ भगवान सिंह और डॉ शिवचरण शर्मा ने जांच कर औषधि दी। 

पेंशनर्स समाज के महामंत्री दुर्गाप्रसाद सोलंकी एवं उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह सोनगरा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन रजनीश कुमार ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो