scriptकेंद्रीय मॉनीटरिंग टीम ने देखे स्ट्रक्चर | monitoring team observed structure | Patrika News
दमोह

केंद्रीय मॉनीटरिंग टीम ने देखे स्ट्रक्चर

वॉटर शेड के कार्यों का किया मुआयना

दमोहSep 23, 2016 / 08:31 am

praveen chaturvadi

The inspection team

The inspection team

दमोह। केंद्रीय मॉनीटरिंग टीम ने जिले में वॉटर शेड के तहत चल रहे कार्यों का नजरी मुआयना किया। टीम ने वॉटर शेडों के स्ट्रक्चर देखे और जरूरी पाइंट नोट किए। गुरुवार को केंद्रीय दल ने पीएमकेएसवाए आईडब्ल्यूएमपी वॉटरशेड प्रोजेक्ट नंबर 7, 9 व 10 के गांव कलहेराखेड़ा, पटनामानगढ़ व महुआखेड़ा गांव का निरीक्षण किया। 

केंद्रीय दल के प्रभारी मोहन खोसला व सदस्यों ने वॉटरशेड का स्ट्रक्चर के साथ एंट्री पाइंट में मशीनरी वर्क का मुआयाना किया। इसके अलावा डैमों का मुआयना करते हुए पानी भराव की क्षमता और उससे लाभांवित होने वाले किसानों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा तालाब, स्कूल बाउंड्री के साथ अन्य स्ट्रक्चर का मुआयना किया। दल ने ग्राम पंचायत के सरपंचों सहित अन्य ग्रामीणों से भी चर्चा कर वॉटर शेड के कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो