scriptमारी गई नक्सली सरिता पर था 15 लाख का इनाम | Naxal Sarita death in police encounter | Patrika News

मारी गई नक्सली सरिता पर था 15 लाख का इनाम

locationदरभंगाPublished: May 22, 2015 10:22:00 am

सीआरपीएफ की कोबरा टीम के साथ मुठभेड़ में 17 मई को मारी गई
महिला नक्सली की पहचान 15 लाख की इनामी महिला नक्सली सरिता के नाम से हुई
है।

Maoists kill villagers

Maoists kill villagers

दरभंगा। सीआरपीएफ की कोबरा टीम के साथ मुठभेड़ में 17 मई को मारी गई महिला नक्सली की पहचान हो गई है। उसका नाम सरिता उर्फ उर्मिला गंजू था। 15 लाख की इनामी महिला नक्सली झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के पुटकी गांव की रहनेवाली थी।

आईजी सीआरपीएफ अरूण कुमार ने बताया कि सरिता उर्फ उर्मिला गंजू एक हार्डकोर नक्सली थी। बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी की मेंबर सरिता की गिरफ्तारी पर झारखंड सरकार ने 15 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। उसका पति सुनील गंजू भी हार्डकोर नक्सली है। फिलहाल वह झारखंड की जेल में बंद है। सीआरपीएफ की कोबरा टीम और नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई थी। इसमें सरिता की मौत हुई थी जबकि दो अन्य नक्सलियों के भी मारे जाने की बात सामने आई थी। हालांकि शव बरामद नहीं हो सका।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो