scriptखेत में गिरा गुब्बारा, ग्रामीणों ने समझा बम, मचा हडक़ंप | Balloon Drop in farm | Patrika News
दतिया

खेत में गिरा गुब्बारा, ग्रामीणों ने समझा बम, मचा हडक़ंप

थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम परसोंदा गूजर में गुरुवार की सुबह अल सुबह
आसमान से एक चमकीली जैसी चीज (आकाशीय गुब्बारा) गांव के पास ही एक खेत में
जैसे ही गिरी तो ग्रामीणों ने उसे बम समझा और गांव में हडक़ंप मच गया।

दतियाOct 20, 2016 / 11:12 pm

monu sahu

Balloon Drop in farm

Balloon Drop in farm

दतिया. थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम परसोंदा गूजर में गुरुवार की सुबह अल सुबह आसमान से एक चमकीली जैसी चीज (आकाशीय गुब्बारा) गांव के पास ही एक खेत में जैसे ही गिरी तो ग्रामीणों ने उसे बम समझा और गांव में हडक़ंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब इसकी छानबीन की तो पाया कि वह आकाशीय गुब्बारा था।

गुरुवार की अल सुबह ग्राम परसोंदा गूजर के ग्रामीणजन सैर पर निकले ही थे कि उन्हें आसमान से एक चमकीली जैसी चीज नीचे की ओर आती दिखी वह खेत पर आकर धम्म सी आवाज करते हुए जा गिरी। धम्म की आवाज सुन ग्रामीणजन उसे बम समझ बैठे और उनमें अफरा-तफरी मच गई। और देखते-देखते यह खबर पूरे गांव में फैल गई। और धीरे-धीरे खेत पर गिरी चमकीली चीज को देखने खेत पर एकत्रित हो गए। जिसे देखकर उनमें हडक़ंप मच गया। तभी उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम दतिया को दी। कंट्रोल रूम की सूचना पर थरेट थाना प्रभारी संतोष यादव ने मौके पर पहुंचे और उन्होंने उस चमकीली चीज को देखा और ग्रामीणों को बताया कि यह आकाशीय गुब्बारा है। जिससे बच्चे खेलते है। थाना प्रभारी के बताने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो