scriptसाढ़े तीन करोड़ की गणना | Count three and a half million | Patrika News

साढ़े तीन करोड़ की गणना

locationजयपुरPublished: Dec 11, 2015 09:47:00 pm

Submitted by:

afjal

चित्तौडग़ढ़़ जिले के प्रख्यात कृष्णधाम श्रीसांवलियाजी मन्दिर में दो माह बाद गुरुवार को खोले गए भंडार से प्राप्त राशि की गणना जारी  है। यहां रात सवा आठ बजे तक साढ़े तीन करोड़ रुपए की गणना हो चुकी थी। 

चित्तौडग़ढ़़ जिले के प्रख्यात कृष्णधाम श्रीसांवलियाजी मन्दिर में दो माह बाद गुरुवार को खोले गए भंडार से प्राप्त राशि की गणना जारी है। यहां रात सवा आठ बजे तक साढ़े तीन करोड़ रुपए की गणना हो चुकी थी। 

श्रीसांवलियाजी मन्दिर में चतुर्दशी पर खोले गए भण्डार से प्राप्त राशि की गणना में रात सवा आठ बजे तक साढ़े तीन करोड़ रुपए से अधिक की राशि की गणना हो चुकी थी। राशि चार करोड़ रुपए तक होने का अनुमान लगाया गया है। 

नोटों की गिनती के दौरान मन्दिर के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, सदस्य भैरूलाल सोनी, गेहरीलाल गुर्जर, विजय सिंह, तहसीलदार रमेश बहेडिय़ा, प्रशासनिक अधिकारी भगवानलाल चतुर्वेदी, सहायक अभियन्ता सुरेश लढ्ढा सहित बैंक व मंदिर के कार्मिक मौजूद थे। 

इधर, प्राकट्य स्थल मन्दिर में राशि की गणना के दौरान शाम तक 32 लाख रुपए की गिनती हो चुकी थी। गणना में उपाध्यक्ष बाबूलाल ओझा, अशोक अग्रवाल, प्रहलादराय सोनी व ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित थे।

इधर, श्रीसांवलियाजी मंदिर में गत वर्ष इसी अमावस्या से पूर्व 10 दिसम्बर को खोले गए भंडार से 3 करोड़ 64 लाख 65 हजार 224 रुपए प्राप्त हुए थे। इसी प्रकार दो माह पूर्व खोले गए भंडार से 2 करोड़ 3 लाख 80 हजार रुपए प्राप्त हुए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो