scriptसरकारी स्कूल रहे फिसड्डी | There booby public schools | Patrika News
दौसा

सरकारी स्कूल रहे फिसड्डी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से
शुक्रवार दोपहर बारहवीं कक्षा के विज्ञान व वाणिज्य वर्ग का परीक्षा

दौसाMay 22, 2015 / 10:45 pm

मुकेश शर्मा

dausa

dausa

दौसा।राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शुक्रवार दोपहर बारहवीं कक्षा के विज्ञान व वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। योग्य शिक्षक व स्कूली शिक्षा पर करोड़ों रूपए खर्च करने के बावजूद सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी वरीयता सूची में स्थान नहीं बना पाए हैं। ऎसे में राजकीय विद्यालयों पर सवाल खड़े हो गए हैं।


गत वर्ष बांदीकुई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के दो विद्यार्थियों ने वाणिज्य वर्ग की वरीयता सूची में स्थान पाकर सरकारी स्कूलों की लाज रखी थी, लेकिन इस बार तो सूपड़ा साफ हो गया है। निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने मैरिट में जगह बनाई है। विज्ञान वर्ग में जिला टॉप 10 में 16 विद्यार्थी तथा वाणिज्य वर्ग में 11 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है। वहीं राज्य स्तरीय मैरिट में जिले का एक भी विद्यार्थी स्थान बनाने में कामयाब नहीं हो सका है।


विज्ञान वर्ग में जिला टॉप सचिन अग्रवाल व वाणिज्य में गुंजन पारीक ने किया है। इन दोनों सहित वरीयता सूची में शामिल अन्य विद्यार्थियों का राजा पब्लिक स्कूल में सम्मान
किया गया।

वाणिज्य में 84.90 प्रतिशत पास


जिले में वाणिज्य वर्ग में 576 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 489 (84.90 प्रतिशत) पास हुए हैं। 96.06 प्रतिशत छात्राओं तथा 81.74 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है। प्रथम श्रेणी से 176 तथा द्वितीय श्रेणी से 266 विद्यार्थी पास हुए। तृतीय श्रेणी हासिल करने वाले मात्र 47 विद्यार्थी हैं।

विज्ञान का 84.83 प्रतिशत परिणाम


जिले में विज्ञान वर्ग में 6482 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें से 5499 (84.83 प्रतिशत) पास हुए हैं। 89.68 छात्राएं व 83.86 छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। प्रथम श्रेणी से 3213, द्वितीय श्रेणी से 2254 व तृतीय श्रेणी से पास होने वाले 20 विद्यार्थी हैं।

मुंह मीठा कराया


बांदीकुई ञ्च पत्रिका. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से जारी परीक्षा परिणाम में जिले की वरीयता सूची में सरस्वती विद्या विहार उच्च माध्यमिक विद्यालय की 4 छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया है। स्कूल में छात्राओं को मुंह मीठा कराकर अभिनंदन किया।

निदेशक लेखराज सैनी ने बताया कि कक्षा वाणिज्य व विज्ञान संकाय में 2-2 छात्राओं का मेरिट में स्थान आया है।

तीनों बच्चे मैरिट में


राजस्थान पत्रिका के वितरक जितेन खण्डेलवाल का पुत्र व दोनों पुत्री मेरिट में स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं। शुक्रवार को वाणिज्य वर्ग जिला मैरिट में उनके पुत्र शलप खण्डेलवाल ने आठवां स्थान हासिल किया है। इससे पूर्व 2010 में पुत्री आयुषी खण्डेलवाल ने वाणिज्य वर्ग की राज्य स्तरीय वरीयता सूची में दसवां स्थान तथा 2011 में कृति खण्डेलवाल ने जिला वरीयता सूची में दसवां स्थान हासिल किया था। इसी तरह विज्ञान वर्ग की वरीयता सूची में शामिल सचिन अग्रवाल व संदीप उपाध्याय ने पूर्व में दसवीं कक्षा की जिला वरीयता सूची में भी स्थान हासिल किया था।


वाणिज्य संकाय की राज्यस्तरीय मेरिट सूची



क्रमांक रोल नंबर नाम स्कूल प्राप्तांक प्रतिशत मेरिट
1 1848130 रजत गोयल क्रिएटिव पब्लिक सी. सैकन्डरी स्कूल गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर 487 97.40 1
2 1814505 गौतम इन्दौरिया श्रीमती केसर देवी सोती आदर्श विद्या सी. सैकन्डरी स्कूल चूरू 480 96.00 2
3 1806757 हैप्पी सालेचा शान्ति निकेतन सी. सैकन्डरी स्कूल बालोत्तरा (बाड़मेर) 474 94.80 3
4 1823059 आयुष गोयल जीनियस पब्लिक स्कूल ईएनजी कॉलोनी सिरसी रोड जयपुर 472 94.40 4
5 1860762 रवि डालमिया श्री श्याम सी. सैकन्डरी स्कूल बादरा 471 94.20 5
6 1808155 आशुतोष बिरला श्री महेश एस एस सी. सैकन्डरी स्कूल भीलवाड़ा 468 93.60 6
7 1822101 कोमल महेश्वरी विजय सेन्टर एकेडमी, विजय कॉलोनी लोहामन्डी रोड, जयपुर 468 93.60 6
8 1838254 गौरव बंसल श्रीमती बीडीआरके अग्रवाल पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर, जोधपुर 468 93.60 6
9 1848177 प्रियंका खेमका सीकर विद्या पीठ सी. सैकन्डरी स्कूल बसन्त बिहार, सीकर 467 93.40 7
10 1820682 रिया चतुर्वेदी एन के पब्लिक सी. सैकन्डरी स्कूल आर्य नगर मुरलीपुरा, जयपुर 466 93.20 8
11 1832988 भावना जांगिड़ झुंझुनूं एकेडमी सी. सैकन्डरी स्कूल, झुंझुनूं 466 93.20 8
12 1811556 पाराशर बजाज यादव भारती सी. सैकन्डरी स्कूल सुभाष पुरा, बीकानेर 465 93.00 9
13 1822486 याशिका बिरला न्यू ब्राइट फ्यूचर एकेडमी, गणेश नगर निवारू रोड़, जयपुर 465 93.00 9
14 1840603 नीलेश जैन नोबल पब्लिक सी. सैकन्डरी स्कूल पीपर (जोधपुर) 465 93.00 9
15 1847920 आयूषी सिसोेदिया विवेकानन्द संस्कार स्कूल गंगापुर सिटी (सवाई माधोपुर) 465 93.00 9
16 1860193 सुहानी जैन श्रीजी पब्लिक सी. सैकन्डरी स्कूल न्यू रोड़ नाथद्वारा 465 93.00 9
17 1803068 अंजली खण्डेलवाल ओम आदित्य पब्लिक सी. सैकन्डरी स्कूल, अलवर 464 92.80 10
18 1808126 सुरभी अंचलिया श्री आदर्श विद्या निकेतन सी. सैकन्डरी स्कूल, भीलवाड़ा 464 92.80 10
19 1832994 गरिमा पुरोहित झुंझूनूं एकेडमी सी. सैकन्डरी स्कूल, झंुझूनू 464 92.80 10
20 1848126 पीयूष कुमार खण्डेलवाल क्रिएटिव पब्लिक स्कूल गंगापुर सिटी(सवाई माधोपुर) 464 92.80 10
21 1849144 शिवालिका सोनी भारत भारती पब्लिक सी. सैकन्डरी स्कूल, सीकर 464 92.80 10
22 1849145 शिवानी शर्मा भारत भारती पब्लिक सी. सैकन्डरी स्कूल, सीकर 464 92.80 10
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो