scriptदिल्ली एयरपोर्ट से आना-जाना 1018 रुपए तक सस्ता | Coming from Delhi airport up to Rs 1018 | Patrika News

दिल्ली एयरपोर्ट से आना-जाना 1018 रुपए तक सस्ता

locationनई दिल्लीPublished: Jul 09, 2017 04:49:00 am

अब दिल्ली से कहीं के लिए उड़ान भरना पहले के मुकाबले सस्ता
हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने यात्री शुल्क, विमान पार्किंग शुल्क को कम
करने का आदेश दिया है

delhi news

delhi news

नई दिल्ली. अब दिल्ली से कहीं के लिए उड़ान भरना पहले के मुकाबले सस्ता हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने यात्री शुल्क, विमान पार्किंग शुल्क को कम करने का आदेश दिया है। इसके बाद एविएशन रेग्युलेटरी बॉडी ने यात्रा पर लगने वाली यूजर्स डेवलपमेंट फीस (यूडीएफ) में 96 फीसदी तक कटौती कर दी। इसका फायदा शनिवार से ही मिलेगा। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से उड़ान भरना 1018 रुपए तक सस्ता होगा।

ऐसे समझिए फायदा
दिल्ली से घरेलू उड़ान के लिए 275 से 550 रुपए यूडीएफ के रूप में देना होता था, अब 10 रु. देना होगा।
विदेशी उड़ान के लिए 635 से 1270 रुपए व सर्विस टैक्स चुकाने पड़ते थे, अब मात्र 45 रुपए देने होंगे।
दिल्ली आने वाली घरेलू उड़ान के यात्रियों को करीब 233 रुपए से 466 रुपए यूडीएफ देना होता था
दिल्ली आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर 518 से 1048 रु. देने होते थे।

350 करोड़ कमाई
यूडीएफ देश के एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट रूल्स-1937 के रूल-89 के तहत ली जाने वाली लेवी है। इससे एयरपोर्ट ऑपरेटर्स को उनकी इनकम में अचानक आने वाली कमी दूर करने में मदद मिलती है। इससे उनके इन्वेस्टमेंट की भरपाई होती है। अनुमान है कि दिल्ली एयरपोर्ट को इससे 350 करोड़ की कमाई होती थी।

दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक
एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ने यूडीएफ में कटौती करने का आदेश दिसंबर 2015 में दिया था, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट की अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट से इस पर स्टे दे दिया था। एयर इंडिया ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इस पर 3 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से दिए गए स्टे को रद्द कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो