scriptअंगदान के लिए पूछना ना भूलें डॉक्टर्स : आईएमए | Doctors do not forget to ask for organ donation: IMA | Patrika News
नई दिल्ली

अंगदान के लिए पूछना ना भूलें डॉक्टर्स : आईएमए

अंगदान को बढ़ावा देने के लिए इंडियन मेेडिकल एसोसिएशन ने एक
नया अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत डॉक्टरों को याद दिलाया जाएगा
कि ‘पूछना मत भूलना’

नई दिल्लीJan 13, 2017 / 11:10 pm

शंकर शर्मा

delhi news

delhi news

नई दिल्ली. अंगदान को बढ़ावा देने के लिए इंडियन मेेडिकल एसोसिएशन ने एक नया अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत डॉक्टरों को याद दिलाया जाएगा कि ‘पूछना मत भूलना’। पूछना मत भूलना अभियान के तहत देश में डॉक्टर्स के मोबाइल फोन पर अलर्ट मैसेज भेजा जाएगा। उन्हें आईएमए अलर्ट करेगा कि डॉक्टर मृतकों के परिजनों से मृतक के अंगदान के बारे में जरूर पूछें।

आईएमए के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बताया कि जब किसी के करीबी का निधन हो जाता है, उस समय परिवारों को याद नहीं रहता कि अंगों का दान किया जाए या फिर जब तक याद आती है देर हो चुकी होती है, इसलिए डॉक्टरों को याद दिला रहे हैं कि वे मृत्यु होने के तुरंत बाद परिजन से पूछें कि वे अंगदान चाहते हैं या नहीं।

02 लाख लोग किडनी दान का इंतजार कर रहे हैं देश में
30 हजार लोगों को लीवर की जरूरत
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो