scriptछपाई कर्मचारियों को ज्यादा काम पर मिलेगा ज्यादा वेतन | Printing staff will more than pay for work | Patrika News

छपाई कर्मचारियों को ज्यादा काम पर मिलेगा ज्यादा वेतन

locationनई दिल्लीPublished: Dec 01, 2016 11:20:00 pm

देशभर में 2000 रुपये के नए नोट तो पर्याप्त संख्या में आ गए
हैं मगर 500 के नए नोट अभी कम संख्या में बैंकों तक पहुंच सके हैं। इनकी
ज्यादा छपाई के लिए प्रिंटिंग प्रेस में 24 घंटे काम हो रहा

delhi news

delhi news

नई दिल्ली. देशभर में 2000 रुपये के नए नोट तो पर्याप्त संख्या में आ गए हैं मगर 500 के नए नोट अभी कम संख्या में बैंकों तक पहुंच सके हैं। इनकी ज्यादा छपाई के लिए प्रिंटिंग प्रेस में 24 घंटे काम हो रहा है। कर्मचारियों को ज्यादा काम करने के लिए इंसेंटिव्स दिए जा रहे हैं। नए टारगेट तय किए गए।

ओवर टाइम का पैसा देने का ऐलान किया गया है। दरअसल, करंसी छपाई का काम सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड ङ्क्षमटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) करती है। इस वक्त 500 के नए नोट की छपाई इसकी देवास (मध्य प्रदेश) और नासिक (महाराष्ट्र ) स्थित प्रिंटिंग प्रेस में चल रहा है।

यहां 3000 से अधिक कर्मचारी दिन -रात काम कर रहे हैं। इन्हें रिकॉर्ड छपाई के लिए कहा गया है। आलम यह है कि कर्मचारियों को दो घंटे का ब्रेक दिया जाता था उसका समय कम कर दिया गया है। यही नहीं, उन्हें अलग से लंच इंसेंटिव्स भी दिए जा रहे हैं।

10 हजार ज्यादा वेतन
नए इंसेंटिव केअनुसार, कर्मचारियों को मासिक वेतन में 10 हजार रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। इसके अलावा मैनेजर और वरिष्ठ सुपरवाइजर को टारगेट पूरा करने पर सालाना सैलरी में 20 हजार से 30 हजार रुपए अतिरिक्त देने का ऐलान किया गया है।

आंकड़े

01 करोड़ 500 के नए नोट रोजाना देवास में छप रहे
60 लाख नोट देवास प्रेस में छपते थे पहले
50 लाख 500 के नोट नासिक में छप रहे अब
30 लाख नोट नासिक प्रेस में छपते थे पहले
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो