scriptपांच लोगों को नशीला पदार्ख खिलाकर ट्रेन में लूटा | Deoghar: Loot with passengers in train | Patrika News
देवघर

पांच लोगों को नशीला पदार्ख खिलाकर ट्रेन में लूटा

मुगलसराय-सियालदह एक्सप्रेस में अज्ञात बदमाशों ने पांच लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया…

देवघरJan 10, 2016 / 07:00 pm

श्रीबाबू गुप्ता

receipt of berth rent

Flowers will be confirmed on receipt of berth rent

बरहड़वा। मुगलसराय-सियालदह एक्सप्रेस में अज्ञात बदमाशों ने पांच लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। शनिवार की सुबह आरपीएफ ने बरहड़वा में ट्रेन के डब्बे से सभी पांच यात्रियों को बेहोशी की हालत में उतारा।

होश में आने पर यात्रियों ने बताया कि किउल रेलवे स्टेशन पर 25 रुपए में सब्जी रोटी खिलाने वाले हॉकर से अन्य यात्रियों के झुंड में ही उनलोगों ने भी रोटी सब्जी ले कर खाने लगे। जब ट्रेन स्टेशन से खुली तो काफी जोरो से नींद आने लगी।

इस बीच अपने घर वालों से भी मोबाइल पर किउल तक पहुंच जाने और गहरी नींद आने की बात कही। उसके बाद उनलोगों को कोई होश नहीं रहा। इनं यात्रियों के पास मजदूरी का करीब 35 हजार भी नशा खुरानी गिरोह ने उड़ा लिया है।

Hindi News/ Deoghar / पांच लोगों को नशीला पदार्ख खिलाकर ट्रेन में लूटा

ट्रेंडिंग वीडियो