scriptजसीडीह रेलवे स्टेशन पर होगी स्वाइन फ्लू की जांच | Swine flu investigation camp will be organized at Jasidih railway station | Patrika News

जसीडीह रेलवे स्टेशन पर होगी स्वाइन फ्लू की जांच

locationदेवघरPublished: Mar 04, 2015 02:09:00 pm

Submitted by:

Juhi Mishra

जसीडीह रेलवे स्टेशन पर होली के मौके पर शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर के तहत मरीजों के लार की जांच की जाएगी।

देवघर। स्वाइन फ्लू ने पूरे राज्य में अपना कहर फैला रखा है। राज्य में स्वाइन फ्लू का एक मरीज सामने आ चुका है और कई पीड़ितों की रिपोर्ट आनी बाकी है। इसपर जिले का स्वास्थ्य विभाग ने पहले से ही सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।

मंगलवार को डीएलओ डॉ. सुनील कुमार सिन्हा, डीआरसीएचओ डॉ. सुधीर प्रसाद, डॉ. मनीष लाल व अस्पताल प्रबंधक चन्द्रशेखर महतो व स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी में बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. दिवाकर कामत ने की।

बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि जसीडीह रेलवे स्टेशन पर होली के मौके पर शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर के तहत मरीजों के लार की जांच की जाएगी। नमूनों को जांच के लिए जमशेदपुर या रांची भेजा जाएगा। मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने पर उसका इलाज किया जाएगा और उसको सदर अस्पताल में एच वन व एन वन वार्ड में भर्ती कर लिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो