scriptजानिए, कैसे फायदेमंद है जॉइंट होम लोन | How a joint home loan is beneficial | Patrika News
डेवलपिंग एरिया

जानिए, कैसे फायदेमंद है जॉइंट होम लोन

बहुत से लोग होम लोन लेना चाहते हैं, लेकिन आमदनी कम होने के कारण उनको उनकी जरूरत के हिसाब से लोन नहीं मिल पाता है

Oct 09, 2015 / 05:07 pm

भूप सिंह

property

property

नई दिल्ली। बहुत से लोग होम लोन लेना चाहते हैं, लेकिन आमदनी कम होने के कारण उनको उनकी जरूरत के हिसाब से लोन नहीं मिल पाता है। ऎसे स्थिति में जॉइंट होम लोन काफी फायदेमंद है। एक ओर तो जॉइंट होम लोन में आप ज्यादा लोन आमउंट ले सकते हैं और दूसरी और टैक्स समेत कई अन्य फायदे भी हैं। जानिए जॉइंट होम लोन के क्या हैं फायदे!

दिल्ली की एक मैनेजमेंट प्रफेशनल ने अच्छी तरह सेटल होने के बाद अपने घर के सपने को पूरा करना चाहा। काफी तलाश करने के बाद उनको नोयडा में एक घर मिला जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रूपए थी। उन्होंने एक पब्लिक सेक्टर बैंक में होम लोन के लिए आवेदन किया। बैंक ने उनके आवेदन को खारिज कर दिया क्योंकि उनका वेतन कम था। उनके एक बैंकर दोस्त ने उनको जॉइंट होम लोन का ऑप्शन चुनने को कहा।

उन्होंने पत्नी के साथ मिलकर होम लोन के लिए फिर से आवेदन किया। अब जॉइंट होम लोन में उनकी पत्नी की आय को जोड़कर उनकी लोन पात्रता निर्धारित की गई। इसके बाद उनके जरूरत के अनुसार राशि लोन के रूप में मिल गई। 

Home / Real Estate Budget / Developing Area / जानिए, कैसे फायदेमंद है जॉइंट होम लोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो