scriptदीवारों पर फ्लोटिंग वॉल शेल्फ, खूबसूरत दिखने लगेगा घर | How to get beautiful house | Patrika News
डेवलपिंग एरिया

दीवारों पर फ्लोटिंग वॉल शेल्फ, खूबसूरत दिखने लगेगा घर

यदि आप दीवारों को मॉडर्न और रिच लुक देना चाहते हैं तो उन्हें फ्लोटिंग वॉल शेल्फ से सजाएं

Jul 09, 2017 / 04:07 pm

सुनील शर्मा

floating wall shelves

floating wall shelves

यदि आप दीवारों को मॉडर्न और रिच लुक देना चाहते हैं तो उन्हें फ्लोटिंग वॉल शेल्फ से सजा सकते हैं। ये न केवल खूबसूरत दिखती हैं, बल्कि बहुउपयोगी भी होती हैं।

(1) फ्लोटिंग वॉल शेल्फ की खासियत यही है कि इसे घर के किसी भी हिस्से में लगाया जा सकता है। लिविंग रूम, स्टेयर्स या किचन अथवा बाथरूम में।
(2) लिविंग रूम में ये न सिर्फ खाली दीवारों को खूबसूरत बनाती हैं, बल्कि ये ध्यान भी खींचती हैं। ऐसे में आप इन्हें सबसे प्रमुख दीवारों पर भी लगवा सकते हैं।
(3) ये वुडन, कांच या प्लास्टिक की हो सकती हैं। इनके रंग और पैटर्न आपके कमरे के कलर से मैच करने वाले होने चाहिए।
(4) इन्हें किचन में भी लगवाया जा सकता है। किचन साफ-सुथरी तो लगती ही है साथ ही किचन का स्पेस भी खुला-खुला नजर आता है।
(5) इनमें पीछे की ओर बैक फ्लैश लाइट भी लगायी जा सकती है। इसकी मदद से आप चीजों को हाइलाइट भी कर सकते हैं।
(6) इन पर एलईडी लाइटिंग भी की जा सकती है। इनका इस्तेमाल हर तरह के इंटीरियर में हो सकता है।
(7) शेल्फ बाथरूम में भी लगवाई जा सकती है। मार्बल फ्लोरिंग के बाथरूम में भी फ्लोटिंग वॉल शेल्फ अच्छी लगती है।

Home / Real Estate Budget / Developing Area / दीवारों पर फ्लोटिंग वॉल शेल्फ, खूबसूरत दिखने लगेगा घर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो